Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: स्टॉक मार्केट ने निवेशकों को किया खुश, जानें किन शेयरों में आया बड़ा उछाल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:41 AM (IST)

    सेंसेक्स टॉप 30 में जोमैटो मारुति एनटीपीसी और रिलायंस में सबसे अधिक तेजी दिखी। HCL टेक भी एक दिन पहले की करीब 8 फीसदी की गिरावट से थोड़ा उबरते हुए 1 फ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीएसई सेंसेक्स 265.13 अंक यानी0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 76,762.87 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुला। इससे निवेशकों को थोड़ी रिकवरी का मौका मिला, जो लगातार चार सत्रों में गिरावट के बाद करीब 25 लाख करोड़ रुपये गंवा चुके थे। सुबह साढ़े 9 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 265.13 अंक यानी0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 76,762.87 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 55.35 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 23,231.40 के स्तर पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सेंसेक्स टॉप 30 की बात करें, तो जोमैटो, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस में सबसे अधिक तेजी दिखी। HCL टेक भी एक दिन पहले की करीब 8 फीसदी की गिरावट से थोड़ा उबरते हुए 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, लाल निशान वाले शेयरों की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले सबसे ऊपर थे। इन सभी शेयरों में एक फीसदी से अधिक गिरावट आई है।

    तिमाही नतीजों के हिसाब से प्रदर्शन

    एक्सपर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान बाजार में शेयरों के हिसाब से एक्शन देखने को मिल रहा है। इसका मतलब है कि जिन कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे अच्छे आ रहे हैं, उनके स्टॉक में तेजी दिख रही है। वहीं, उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों वाली कंपनियों के स्टॉक तेजी से गिर रहे हैं।

    शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने में सिर्फ पांच दिन बाकी हैं। जल्द ही ट्रंप के नीतियों और बाजारों पर इसके संभावित असर के बारे में स्पष्टता होगी। ऐसा लगता है कि डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड अब चरम पर हैं।

    ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप अमेरिका के प्रमुख निर्यातकों पर दबाव डालते हुए कम टैरिफ बढ़ोतरी के साथ शुरुआत करेंगे, जबकि बातचीत के लिए भी गुंजाइश छोड़ेंगे। अगर यह हालात सामने आता है, तो डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में और बढ़ोतरी रुक जाएगी।

    FII की बिकवाली रुकने पर ही राहत

    विशेषज्ञों के अनुसार, तब तक एफआईआई की बिकवाली जारी रहेगी, जिससे बाजार में किसी भी तरह की तेजी की संभावना नहीं रहेगी। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 जनवरी को 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 7,901.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख दिखा। डॉव जोन्स 0.52 फीसदी चढ़कर 42,518.28 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.11 फीसदी बढ़कर 5,842.91 पर और नैस्डैक 0.23 फीसदी गिरकर 19,044.39 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में चीन और बैंकॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि जकार्ता, सियोल, हांगकांग और जापान हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

    मंगलवार को कैसा था शेयर बाजार

    शेयर बाजार मंगलवार को खुदरा मुद्रास्फीति में कमी और वैश्विक बाजारों में उछाल के कारण अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 76,499.63 पर बंद हुआ था। दिन के दौरान, यह 505.6 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 76,835.61 पर पहुंच गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 90.10 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 23,176.05 पर बंद हुआ था।

    यह भी पढ़ें : चार महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई, क्या अब ब्याज दरों में कटौती करेगा RBI?