Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए तेजी की वजह

    सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले पैक में अडानी पोर्ट्स में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई। एनटीपीसी एक्सिस बैंक भारतीय स्टेट बैंक लार्सन एंड टूब्रो अल्ट्राटेक सीमेंट टाटा मोटर्स एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी दिखी। भारती एयरटेल आईटीसी सन फार्मा एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान में बंद हुए। आइए जानते हैं मार्केट की पूरी डिटेल

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 03 Dec 2024 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    एनएसई निफ्टी 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 701.02 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 80,949.10 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले पैक में अडानी पोर्ट्स में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई। एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी दिखी। भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान में बंद हुए।

    एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 72.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुरुआती गिरावट से रिकवर करते हुए बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 80,248.08 पर बंद हुआ था। निफ्टी 144.95 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 24,276.05 अंक पर पहुंच गया था।

    रुपये का क्या रहा हाल?

    घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार के दौरान रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मात्र 3 पैसे की बढ़त के साथ 84.69 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि ब्रिक्स मुद्रा पर डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी, यूरोजोन में राजनीतिक अस्थिरता, कमजोर घरेलू आर्थिक संकेत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में निरंतर कमी के कारण रुपये में गिरावट का रुख रहा है।

    अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को धमकी दी कि यदि ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास करेंगे तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

    इसके अलावा, बाजार सहभागी 6 दिसंबर को आने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति से भी संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें संभवतः मुद्रास्फीति और विकास के बीच संतुलन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।