Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Share Market Today: पांच दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी में मामूली गिरावट

    By Agency Edited By: Suneel Kumar
    Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:36 PM (IST)

    पांच दिनों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स में 147 अंकों की बढ़त देखी गई जबकि एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से बाजार में सुधार आया लेकिन फार्मा धातु और आईटी शेयरों में बिकवाली से निफ्टी कमजोर रहा। एफआईआई की बिकवाली वैश्विक अनिश्चितता और रुपये पर दबाव निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रहा है।

    Hero Image
    निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ।

    पीटीआई, नई दिल्ली। फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के कारण बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 147 अंकों की तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ। इसमें 17 शेयर बढ़त और 13 गिरावट के साथ बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान यह 330.67 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 74,785.08 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एनएसई निफ्टी लगातार छठे दिन 5.80 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ। इसका कारण फार्मा, धातु और आईटी शेयरों में अंतिम समय में हुई बिकवाली थी।

    एनालिस्टों ने कहा कि कमजोर एशियाई और अमेरिकी बाजारों के साथ-साथ विदेशी फंडों की निकासी ने निवेशकों को जोखिम से दूर रखा है। सेंसेक्स शेयरों में, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, जोमैटो, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाइटन सबसे ज्यादा लाभ में रहे। सन फार्मा, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स में गिरावट आई।

    एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 6,286.70 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे थे, जबकि डीआईआई ने 5,185.65 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के इक्विटी बाजार ज्यादातर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर लाल निशान में बंद हुए थे।

    मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "बेंचमार्क सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा, क्योंकि कमजोर एशियाई संकेतों ने निवेशकों को और सतर्क कर दिया। वैश्विक अनिश्चितता और एफआईआई की मजबूत बिकवाली के कारण निवेशक जोखिम से दूर रहे, क्योंकि इस सप्ताह एक्सपायरी से पहले मूड सुस्त रहा।"

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत गिरकर 74.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंताओं के कारण स्मॉल और मिड साइज के शेयरों में लगातार गिरावट आई। रुपये पर लगातार दबाव, एफआईआई की जारी निकासी और टैरिफ संबंधी घटनाक्रमों के कारण निकट भविष्य में बाजार की धारणा सतर्क रहने की उम्मीद है।"

    नायर ने कहा कि यूएस कोर पीसीई और अमेरिका और भारत दोनों के जीडीपी डेटा सहित प्रमुख मैक्रोइकॉनोमिक संकेतक केंद्रीय बैंक की भविष्य की मौद्रिक नीति के लिए उम्मीदों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सोमवार को सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 242.55 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ था। बुधवार को 'महाशिवरात्रि' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।