Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: फिर से गुलजार हुआ शेयर बाजार, Sensex में 781 अंकों की उछाल, Nifty 15,900 के पार

    Share Market Today शेयर बाजार ने सोमवार को दो सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर को छुआ। टेक्नोलॉजी के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं तेल की कीमतों में कमी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बाजार तीसरे दिन भी बढ़त के साथ ओपन हुआ।

    By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    Share Market Today: शेयर बाजार में आई उछाल ।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 781 अंक की तेजी के साथ खुला। पिछले दो सफ्ताह से इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाते समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 781.52 अंक की उछाल के साथ 53,509.50 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 228.2 अंक बढ़कर 15,927.45 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई फर्म शुरुआती कारोबार में हरे रंग में कर रहे थे कारोबार 

    सेंसेक्स पैक से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो टॉप गेनर कंपनियों में रहीं। ये सभी फर्म शुरुआती कारोबार में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।

    एशिया और अमेरिकी बाजार का हाल

    वहीं, एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार मध्य कारोबार सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुए थे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि दुनिया भर के बाजार डेवलपमेंट की चिंताओं को दूर कर रहे हैं और महंगाई की चिंताओं को भी दूर कर चुके हैं।

    पिछले कारोबार सत्र में इतने पर बंद हुआ था बाजार

    आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 462.26 अंक या 0.88 फीसद की तेजी के साथ 52,727.98 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 142.60 अंक या 0.92 फीसद की तेजी के साथ 15,699.25 पर बंद हुआ। हेम सिक्योरिटीज के पीएमएस प्रमुख मोहित निगम ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय सूचकांक शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए। सोमवार की शुरुआत में एशियाई बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

    ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर हुआ 113.35 डॉलर प्रति बैरल 

    इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 113.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 2,353.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।