Share Market Close: निवेशकों की हो गई चांदी, Exit Poll के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया कीर्तिमान
Share Market Today 3 जून के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी जारी रही। एग्जिट पोल की संभावनाओं ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की। आज सेंसेक्स 2000 अंक और निफ्टी 700 अंक की तेजी के साथ बंद होने की संभावना है। बाजार में आई तेजी का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला है। पढ़ें पूरी खबर..
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जून का पहला कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज सुबह से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ है।
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान होगा। नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के अनुसार इस बार भी एनडीए को बहुमत मिलेगी। देश में स्थिर सकार बनने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई।
आज बीएसई 2507.47 अंक या 3.39 फीसदी की तेजी के साथ 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 733.20 अंक या 3.25 फीसदी चढ़कर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ।
पीएसयू, पावर, यूटिलिटीज, तेल, ऊर्जा, पूंजीगत सामान और रियल्टी सेक्टर 8 प्रतिशत तक चढ़ गया।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेज रैली देखने को मिली थी। अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को तेज उछाल जारी रहा। आज अदाणी पावर के शेयर में लगभग 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
सेंसेक्स कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड ने 9 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। जबकि सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, नेस्ले और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,613.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भारतीय करेंसी में तेजी
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.09 पर खुली और इंट्रा-डे सौदों के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 82.95 के शिखर और 83.17 के निम्नतम स्तर के बीच चली गई। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.14 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 28 पैसे की बढ़त दर्ज करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।