कमजोरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 367 अंक लुढ़का सेंसेक्स, GAEL रहा टॉप लूजर
Stock Market Today’s Performance इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में लगातार बिकवाली रही। बीएसई सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 73847 पर क्लोज हुआ है। इसके साथ ही निफ्टी भी 136 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एनएसई निफ्टी अभी 136 अंक गिरकर 22399 पर बंद हुए। हालांकि कल भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा दिन साबित हुआ था।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 9 अप्रैल, बुधवार के दिन शेयर बाजार फिर लाल निशान पर बंद हुआ है। जाहिर है कि अभी तक ट्रंप टैरिफ का पूरा असर देखने को नहीं मिला है। हालांकि कल शेयर बाजार के लिए अच्छा दिन रहा। आज बीएसई सेंसेक्स 379 अंक लुढ़ककर 73,847 पर क्लोज हुआ है। वहीं एनएसई निफ्टी 136 अंक गिरकर 22,399 पर बंद हुआ है।
आज सुबह ही प्री ओपन मार्केट में नेगेटिव संकेत मिल रहे थे। प्री ओपन में बीएसई सेंसेक्स 123 अंक लुढ़का था।
ये बने आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज बीएसई सेंसेक्स में पूरे दिन बिकवाली रही। बीएसई सेंसेक्स में आज Jyothylab, Mastek, Sundrmfast, lalpath lab और Avantifeed टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके साथ ही carttrade, Gael, Caplipoint, Quess और Paradeep टॉप लूजर्स रहें।
इसके अलावा एनएसई निफ्टी में भी गिरावट देखी गई है। एनएसई निफ्टी में Binaniind, Onepoint, Tecilchem, keyfinserv और Curaa टॉप गेनर्स बन गए हैं। वहीं Gtecjainx, Bluejet, Hiltonm Themismed और Gael टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
इन सेक्टर्स में हुई खरीदारी
आज लगभग सभी बड़े सेक्टर्स में बिकवाली बनी रही। हालांकि ऑटो और FMCG सेक्टर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। आज सुबह से ही FMCG में खरीदारी देखी गई है। इसमें लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके अलावा आईटी और पीएसयू बैंक में 2 फीसदी से भी ज्यादा टूट है। आज सबसे ज्यादा बिकवाली पूएसयू बैंक में रही है।
Gael के शेयर बीएसई सेंसेक्स और गिफ्ट निफ्टी टॉप लूजर बन गए हैं। इसके शेयर में मार्केट क्लोज होते ही 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है। बीएसई सेंसेक्स में Gael के एक शेयर की कीमत 110 रुपये है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में भी 8.86 फीसदी की गिरावट है। वहीं यहां इसके एक शेयर की कीमत 118 रुपये है।
कल कैसा रहा बाजार का हाल?
इससे पहले कल यानी 8 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा दिन रहा। बाजार में कल रिकवरी का मौहाल दिख रहा था। लेकिन आज फिर बाजार में कमजोरी आ गई। 8 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 1089 अंक चढ़कर 74,227 पर क्लोज हुआ था। वहीं निफ्टी में भी पूरे दिन हरियाली रही है। एनएसई निफ्टी 374 अंक उछलकर 22,535 पर बंद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।