Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: अमेरिका में ट्रंप के आने की आहट, बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:59 AM (IST)

    Opening Bell भारत का स्टॉक मार्केट आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ खुला। दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी50 हरे निशान में ट्रेड करते दिखे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। इससे अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी दिखी और अब उसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है।

    Hero Image
    एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई में तेजी रही, जबकि सियोल और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक- सेसेंक्स और निफ्टी बुधवार (6 नवंबर 2024) को अच्छी बढ़त के साथ खुले। घरेलू बाजार को अमेरिकी मार्केट में तेजी और आईटी शेयरों में तगड़ी खरीदारी का फायदा मिला। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 338.1 अंक चढ़कर 79,814.73 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 101.5 अंक बढ़कर 24,314.80 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सबसे ज्यादा तेजी रही। टाइटन, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील लाल निशान में दिखे।

    एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

    एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई में तेजी रही, जबकि सियोल और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही थी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत गिरकर 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

    एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

    विदेशी निवेशकों ने पूरे अक्टूबर के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की। यह सिलसिला नवंबर भी जारी है। विदेशी निवेशकों भारतीय बाजार के ऊंचे मूल्यांकन की वजह से निकासी कर रहे हैं। अब उनका रुख चीन से आकर्षक वैल्यूएशन वाले बाजारों की ओर है।

    मार्केट पर एक्सपर्ट की राय

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "कल बाजार में आई तेज उछाल पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के रुझान पर विराम का संकेत है। इस उछाल की अगुआई उचित मूल्य वाले और बुनियादी रूप से मजबूत बड़े बैंकिंग शेयर कर रहे हैं। इस रुझान के जारी रहने की संभावना है।

    विजयकुमार ने यह भी कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनियों के कमजोर वित्तीय नतीजे और वित्त वर्ष 25 के लिए आय में गिरावट ऐसी बाधाएं हैं जो निरंतर तेजी पर लगाम लगा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनावों से संबंधित शोर और हलचल केवल कुछ दिनों तक ही रहेगी, जिसके बाद आर्थिक बुनियादी बातें बाजार के रुझान की दिशा तय करेंगी।

    सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए, बीएसई बेंचमार्क मंगलवार को 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 पर पहुंच गया था।

    यह भी पढ़ें : Bitcoin Price: ट्रंप की जीत की उम्मीद से क्रिप्टो मार्केट गुलजार, बिटकॉइन 75 हजार डॉलर के पार