शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, खुलते ही 200 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी कमजोरी
आज 24 अप्रैल गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी खुलते ही गिरने लगे हैं। अभी लि ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज सुबह विदेशी बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे थे। गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान पर बना हुआ था। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। प्री ओपन के समय ही बीएसई सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 80,058 पर खुलने की रेडी था। एनएसई निफ्टी भी 51 अंक गिरकर 24,277 पर खुलने की तैयारी कर रहा था।
अभी लिखते समय सुबह 9.18 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 140 अंक गिरकर 79,971 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी में भी मामूली गिरावट है। एनएसई निफ्टी 50 अंक लुढ़ककर 24,275 पर कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स Kiocl, Glaxo, Samhi, Newgen, MMTC टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही Syngene, Rallis, Tipsmusic, Vijaya, Nava टॉप लूजर्स बन गए हैं।
अगर एनएसई निफ्टी की बात करें तो यहां Modirubber, GSS, Kiocl, Thyrocare, Indiancard, Guficbio टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके अलावा Gtecjainx, Syngene, Mgel, Gatechdvr, Naclind, Gensol टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
निफ्टी में फॉर्मा सेक्टर सबसे टॉप पर चल रहा है। इसमें 0.85 फीसदी की बढ़त आई है। इसके साथ आईटी, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विस, ऑटो सेक्टर कमजोर हो गए हैं।
विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत
24 अप्रैल को विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। जहां अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं। वहीं एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
इसके साथ ही सुबह 9.02 बजे गिफ्ट निफ्टी 51 अंक गिरकर 24,261 पर कारोबार कर रहा है। वहीं प्री-ओपन में मार्केट हल्की गिरावट के साथ खुले हैं।
23 अप्रैल को कैसा रहा शेयर बाजार?
23 अप्रैल बुधवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत देखने को मिली थी। कल यानी 23 अप्रैल को स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज बीएसई सेंसेक्स 520 अंक उछलकर 80,116 पर क्लोज हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी 161 अंक चढ़कर 24,328 पर बंद हुए हैं। बाजार में आज सुबह से ही J&K बैंक टॉप लूजर बने हुए हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।