हरे निशान पर बंद हुई स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी में रहा खरीदारी का माहौल
Share Market Today 23 april इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में भी शेयर बाजार में हरियाली रही। वहीं आज विदेशी बाजारों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिल ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार ने अच्छी शुरुआत की। 23 अप्रैल को स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज बीएसई सेंसेक्स 520 अंक उछलकर 80,116 पर क्लोज हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी 161 अंक चढ़कर 24,328 पर बंद हुए हैं। बाजार में आज सुबह से ही J&K बैंक टॉप लूजर बने हुए हैं।
वहीं विदेशी बाजारों में भी सुबह अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा था। स्टॉक मार्केट के मिड कैप और स्मॉल कैप में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का माहौल बना हुआ है। चलिए आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स के बारे में जानते हैं। इसके साथ ही J&K बैंक, Umaexports, Rkdl, Stylebaaza, Xelpmoc टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
आज आईटी सेक्टर 4 फीसदी से भी ज्यादा चढ़ा है। वहीं ऑटो और फॉर्मा में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन रहें?
BSE Sensex- आज 23 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स में Jyotistruc, Licnetfsen, Dcxindia, Aubank और Choicein टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। वहीं J&K बैंक, Spandana, Bluestarco, Alonkinds और EMIL टॉप लूजर्स बन गए हैं।
NSE Sensex- बीएसई सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी में खरीदारी देखने को मिली थी। एनएसई निफ्टी में Sigma, Modirubber, Mindteck, Aptecht, Vssl, Cocucodos टॉप गेनर्स बन गए हैं।
कल कैसा रहा शेयर बाजार?
22 अप्रैल को शेयर बाजार में सपाट कारोबार रहा। कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 79,595 पर क्लोज हुए हैं। एनएसई निफ्टी 41 अंक चढ़कर 24,167 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले भी शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेडिंग रही थी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।