Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Outlook: अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार? चौथी तिमाही के नतीजों के साथ इन इवेंट्स पर रहेगी नजर

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 12:19 PM (IST)

    Share Market Outlook बाजार में आने वाले हफ्ते में थोक महंगाई के आंकड़े और तिमाही नतीजों के साथ कई फैक्टर्स अहम होने वाले हैं। इसके साथ ही बाजार HDFC Bank और Infosys के नतीजों पर भी रिएक्शन दे सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Share Market Outlook 17 April to 21 April

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आना वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। मार्च की थोक महंगाई के आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक बाजारों का रुझान और विदेशी निवेशकों का ट्रेड आने वाले हफ्तों में बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे। ऐसा जानकारों का कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारों के मुताबिक, निवेशकों का फोकस कच्चे तेल की कीमत, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी होगा। खुदार महंगाई 6 प्रतिशत से नीचे आने के बाद निवेशकों की निगाहें थोक महंगाई के आंकड़ों पर होंगी।

    अगले हफ्ते इन कंपनियों के नतीजे

    इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियां अपने नतीजों का ऐलान करने वाली हैं, जिसमें एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान जिंक, टाटा कॉफी और टाटा कम्यूनिकेशन जैसी कंपनियों का नाम शामिल हैं।

    रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के टेक्नीकल रिसर्च के वाइस प्रेसीटेंड अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार का फोकस कंपनियों के नतीजों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों पर होगा। सोमवार को बाजार खुलने पर एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस की ओर से घोषित किए गए नतीजों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है।

    बता दें, शनिवार को देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का मुनाफा 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.5 करोड़ रुपये हो गया है।

    आईटी कंपनी इन्फोसिस द्वारा गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए गए थो। कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर थे। साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 4-7 प्रतिशत कर दिया था।

    पिछले हफ्ते एक प्रतिशत चढ़ा सेंसेक्स

    अप्रैल की शुरुआत से ही बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते एक छुट्टी होने के बावजूद बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स में 598.03 अंक या फिर 0.99 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जंयती के कारण बंद रहे थे।