Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है बाजार, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 80300 अंक के पार

    गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 80331.48 अंक पर पहुंच गया। यह अभी तक का ऑल-टाइम हाई है। बुधवार को भी शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर खुला था। शेयर बाजार में तेजी के बावजूद भारतीय करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि आज कौन-सी कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 04 Jul 2024 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

    एजेंसी, नई दिल्ली। 4 जुलाई को भी शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर खुले। बाजार ने आज फिर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 80331.48 अंक पर पहुंच गया। यह अभी तक का ऑल-टाइम हाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 186.29 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 80,173.09 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 61.40 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 24,347.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।

    इन शेयरों में आई तेजी

    निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी लाइफ के शेयर नुकसान में हैं।

    सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर हैं।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

    बुधवार को 5,484 करोड़ रुपये की बड़ी एफआईआई खरीदारी काफी हद तक एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व में बैंकिंग शेयरों में बड़े पैमाने पर डिलीवरी-आधारित खरीदारी के कारण हुई। डिलीवरी-आधारित यह खरीदारी कुछ और दिनों तक जारी रह सकती है, जिससे बाजार में लचीलापन आएगा।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में, टोक्यो और सियोल गुरुवार को सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे। बुधवार को संक्षिप्त कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद हैं।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत गिरकर 86.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,483.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    भारतीय करेंसी में जारी है गिरावट

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.52 पर खुला और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.54 पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद स्तर से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

    पिछले सत्र यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 83.49 पर बंद हुआ।