Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: महीने के आखिरी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी में आई हल्की तेजी

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:31 AM (IST)

    Stock Update शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला है। बीते दो सत्र से बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार से आए सकारात्मक संकेतों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स187 और निफ्टी 58 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मददी की है।

    Hero Image
    Share Market Today: हरे निशान पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 31 जुलाई 2024 (बुधवार)  को स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ खुले हैं। पिछले दो कारोबारी सत्र से बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। आज ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रिस्पांस ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स 187.35 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 81,642.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 58.70 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,916 अंक पर पहुंच गया।

    टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी पर एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी और टाइटन कंपनी के शेयर टॉप गेनर हैं,जबकि टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर हैं। 

    सेंसेक्स में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर घाटे के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में, शंघाई, हांगकांग और सियोल ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं जबकि टोक्यो नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत बढ़कर 79.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,598.64 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    2 पैसे चढ़ा रुपया

    इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज पर भारतीय करेंसी 83.72 पर खुली, जो पिछले दिन के बंद से 1 पैसा अधिक है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 83.70-83.72 के सीमित दायरे में रही।