Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 504 और निफ्टी 138 अंक लुढ़के

    हफ्ते के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22134.20 पर खुला है। प्रीओपन की बात करें तो सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर 508.14 अंक या 0.69% प्रतिशत की गिरावट के बाद 72891.64 के स्तर पर रहा।

    By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 16 Apr 2024 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    Share Market Open: हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान पर खुला बाजार

    एजेंसी, नई दिल्ली। हफ्ते के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72,895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22,134.20 पर खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीओपन की बात करें तो सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर 508.14 अंक या 0.69% प्रतिशत की गिरावट के बाद 72,891.64 के स्तर पर रहा।

    बाजार में गिरावट जारी

    मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका और कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट जारी रही।

    विदेशी फंड की निकासी और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

    लगातार तीसरे दिन अपनी गिरावट जारी रखते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 585.63 अंक गिरकर 72,814.15 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 168.65 अंक गिरकर 22,103.85 पर आ गया।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स बास्केट से, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स में शामिल रहे।टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और मारुति टॉप गेनर्स रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    खबर लिखे जाने के दौरान, निफ्टी पर टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स और नेस्ले टॉप गेनर्स रहे हैं। जबकि एलटीआईमाइंडट्री, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और इंफोसिस टॉप लूजर्स में शामिल रहे हैं।

    एशियाई बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

    ब्रेंट क्रूड की कीमत में तेजी

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत चढ़कर 90.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,268 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    डॉलर के मुकाबले 9 पैसा गिरा रुपया

    मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 83.53 पर आ गया।

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी में नकारात्मक रुझान और निरंतर विदेशी फंड बहिर्वाह ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।

    इंटरबैंक विदेशी मुद्रा के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.51 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.53 के निचले स्तर को छू गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

    सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 83.44 पर बंद हुआ।

    बीते कारोबारी दिन कैसा रहा था हाल

    बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार की बात करें तो निफ्टी 246.90 अंक या 1.1% गिरकर 22,272.50 स्तर पर बंद हुआ था।

    निफ्टी सुबह 22,339.05 स्तर पर खुला, जिसके बाद पूरे दिन में 22,427.45 स्तर को छूने के बाद यह 22,259.55 स्तर के लो पॉइंट पर भी आया। सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14% फिसलकर 73,399.78 स्तर पर बंद हुआ।

    ये भी पढ़ेंः Share Market Close: शेयर बाजार में कोहराम, इजरायल-ईरान युद्ध का रहा असर; सेंसेक्स 845 अंक और निफ्टी 246 अंक फिसले