Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 305 और निफ्टी 94 अंक चढ़ा

    Share Market Today आज कारोबारी हफ्ता का आखिरी दिन है। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले है। इस पूरे हफ्ते में बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। आज सेंसेक्स 305 और निफ्टी 94 अंक चढ़कर खुले। वहीं गिफ्ट निफ्टी 60.5 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला है। चलिए जानते हैं कि आज टॉप गेनर स्टॉक कौन-से हैं?

    By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 16 Feb 2024 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान पर खुला बाजार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 16 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीते सत्र में भी बाजार ने बढ़त हासिल की थी।

    आज सेंसेक्स 302.13 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,352.51 अंक पर खुला। निफ्टी भी 103.20 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 22,014 अंक पर पहुंच गया है।

    टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी पर बीपीसीएल, कोल इंडिया, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एमएंडएम के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि ओएनजीसी, आईटीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और यूपीएल लाल निशान पर हैं।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

    एफआईआई ने नकदी बाजार में 6,993 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने 5,173 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। एफआईआई की बिक्री का रुझान जारी रहने की संभावना है क्योंकि 10 साल के अमेरिकी बांड की पैदावार 4.24 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है। डीआईआई की खरीदारी का रुझान भी जारी रहने की संभावना है क्योंकि डीआईआई में प्रवाह मजबूत बना हुआ है।

    विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को शुद्ध विक्रेता रहे, और उन्होंने 3,064.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    रुपये में तेजी

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की तेजी के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.03 पर खुली और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.01 तक पहुंच गई, जो पिछले बंद से 4 पैसे की बढ़त दर्ज करती है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 83.05 पर बंद हुआ।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें