Share Market Open: हल्की तेजी के साथ खुले भारतीय बाजार, निफ्टी 18600 के करीब
Share Market Open 12 June 2023 भारतीय शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी है। निफ्टी के आईटी मेटल रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में बढ़त है। इन्फोसिस एचसीएल टेक टाटा स्टील बजाज फाइनेंस एमएंडएम सेंसेक्स के टॉप गेनर्स हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को हल्की तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 106.06 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 62,731.69 और निफ्टी 35.25 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 18,598.45 अंक पर था।
सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1202 शेयर हरे निशान में और 642 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में बढ़त है, जबकि फार्मा इंडेक्स में गिरावट का ट्रे्ंड है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन-से हैं?
सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचयूएल, नेस्ले, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, विप्रो, कोटक महिंद्रा और सन फर्मा के शेयर तेजी के साथ खुले हैं।
एलएंडटी, टाइटन, रिलायंस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया, और इंडोनेशिया के बाजारों में गिरावट है। टोक्यो और ताइपे के बाजारों में तेजी है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की गिरावट 73.99 डॉलर प्रति बैरल पर है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार के सत्र में हल्की तेजी के साथ बंद हुए थे।
ये हफ्ता बाजार के लिए अहम
इस हफ्ते ब्याज दर पर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है। बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ओर से भी मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया जाएगा। भारत में खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़े इस हफ्ते आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।