Share Market Crash Today: क्रैश हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा; रुपये में मजबूती
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.40 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में 2.88 फीसदी की गिरावट आई। ज्यादातर शेयरों में 4 से 5 फीसदी की गिरावट आई है। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई जबकि सियोल में तेजी दिखी। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।

पीटीआई, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को क्रैश कर गया। बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,018.20 अंक या 1.32 प्रतिशत गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 1,281.21 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 76,030.59 पर आ गया।
एनएसई निफ्टी 309.80 अंक या 1.32 प्रतिशत टूटकर 23,071.80 पर बंद हुआ। इसमें से 44 शेयर गिरावट के साथ और छह लाभ के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से जोममैटो में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी सबसे ज्यादा फिसले। सेंसेक्स के शेयरों में सिर्फ भारती एयरटेल हरे निशान में रही।
पिछले पांच दिनों में बीएसई का सूचकांक 2,290.21 अंक या 2.91 प्रतिशत गिरा है, जबकि निफ्टी 667.45 अंक या 2.81 प्रतिशत गिरा है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिकी व्यापार नीतियों और शुल्कों को लेकर जारी अनिश्चितता, घरेलू आर्थिक विकास की चिंताओं और एफआईआई की लगातार बिकवाली के कारण बाजार की धारणा कमजोर हो रही है। मांग की चिंताओं और उच्च मूल्यांकन के कारण मिड और स्मॉलकैप शेयरों में उल्लेखनीय गिरावट आई।"
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.40 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में 2.88 फीसदी की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सियोल में तेजी दिखी। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.15 फीसदी बढ़कर 76.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 फीसदी गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 पर बंद हुआ था। निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 फीसदी गिरकर 23,381.60 पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुकाबले रुपये का हाल
रुपया मंगलवार को 63 पैसे की तेजी के साथ 86.82 (अनंतिम) डॉलर पर बंद हुआ। इसकी वजह बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली रही। रुपया मंगलवार को 88 के स्तर के करीब पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, मंगलवार की तेज बढ़त से पता चलता है कि दुनिया भर में टैरिफ युद्ध की चिंताओं के बीच मुद्रा बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।