Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: आज लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 158 और निफ्टी 9.85 अंक गिरे

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 05:35 PM (IST)

    कमजोर एशियाई बाजारों और लगातार विदेशी फंड के आउटफ्लो के कारण आज बाजार के दोनों निशान लाल निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 78.22 अंक गिरकर 65945.47 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 158.06 अंक गिरकर 65865.63 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी आज 9.85 अंक गिरकर 19664.70 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 141 अंक गिरकर 44624 पर बंद हुआ।

    Hero Image
    बैंक निफ्टी 141 अंक गिरकर 44,624 पर बंद हुआ।

    नई दिल्ली, एजेंसी: मंगलवार 26 सितंबर को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 78.22 अंक गिरकर 65,945.47 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 158.06 अंक गिरकर 65,865.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निफ्टी आज 9.85 अंक टूटकर 19,664.70 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 141 अंक गिरकर 44,624 पर बंद हुआ। BSE स्मॉल कैप 147 अंक उछलकर 37,248 पर बंद हुआ तो वहीं BSE मिड कैप 27 अंक टूटकर 32,066 पर बंद हुआ।

    क्यों गिरा बाजार?

    कमजोर एशियाई बाजारों और लगातार विदेशी फंड आउटफ्लो के कारण आईटी और बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को बेंचमार्क सेंसेक्स बिना किसी मंदी के कारोबार में 78 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और बजाज टॉप गेनर रहे।

    वहीं नेस्ले, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    आइसर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, टाटा स्टील, ग्रासिम, डीविस लैब, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर रहे।

    इंडसइंड बैंक, सिप्ला, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

    अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। वहीं कल अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

    सस्ता हुआ कच्चा तेल

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत गिरकर 92.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,333.03 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।