Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: आखिरी दिन बाजार से निवेशकों को हुई मोटी कमाई, सेंसेक्स 555 और निफ्टी 181 अंक उछलकर बंद

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 04:54 PM (IST)

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 555.75 अंक ऊपर 65387.16 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 181.50 अंक ऊपर 19435.30 पर बंद हुआ। लगातार गिर रहा बैंक निफ्टी आज हरे निशान के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 446 अंक बढ़कर 44436 पर बंद हुआ। जानिए आज कौन रहा गेनर और लूजर। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    BSE मिड कैप 235 अंक चढ़कर 31,435 पर बदं हुआ

    नई दिल्ली, एजेंसी: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में बंपर खरीदारी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 555.75 अंक चढ़कर 65,387.16 पर बंद हुआ और निफ्टी 181.50 अंक उछलकर 19,435.30 पर बंद हुआ।

    लगातार गोता खा रहे बैंक निफ्टी भी आज हरे निशान पर बंद हुआ। आज बैंक निफ्टी 446 अंक चढ़कर 44,436 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 235 अंक चढ़कर 31,435 पर बदं हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 276 अंक बढ़कर 37,420 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, मारुति, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, नेस्ले और L&T के शेयर टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के गेनर और लूजर

    एनटीपीसी, ओएनजीसी, JSW स्टील, टाटा स्टील, मारुति सुजुकि, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक के शेयरों टॉप गेनर रहे।

    वहीं सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, डीविस लैब, लार्रसन और एचयूएल टॉप लूजर रहे।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि

    अनुकूल वैश्विक संकेतों, उम्मीद से अधिक घरेलू विनिर्माण पीएमआई और सकारात्मक जीडीपी वृद्धि आंकड़ों से उत्साहित घरेलू बाजारों ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

    कल जारी हुए थे जीडीपी के आंकडे़

    गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़ी और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी।

    अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

    यूरोप में, ब्रिटेन का एफटीएसई 100 बढ़ा, फ्रांस का सीएसी 40 लगभग 0.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि जर्मनी का डीएएक्स में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी वायदा में बढ़त ने सकारात्मक धारणा का समर्थन किया। डॉव फ्यूचर्स 0.3 फीसदी और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.2 फीसदी ऊपर थे।

    एशियाई बाजारों में, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3 प्रतिशत बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.4 ​​प्रतिशत बढ़ा।

    महंगा हुआ कच्चा तेल

    वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंड क्रूड वायदा 1.26 प्रतिशत बढ़कर 87.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

    एक्सचेंज डेटा के अनुसार, कल यानी गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) घरेलू इक्विटी से 2,973.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।