Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Closing: बाजार में आज भी जारी रही तेजी, सेंसेक्स 100 और निफ्टी 36 अंक चढ़कर हुआ बंद

इस हफ्ते कारोबार का यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार बढ़त पर है। सेंसेक्स आज 100.26 अंक ऊपर 65880.52 पर बंद हुआ है। वहीं उस दिन सेंसेक्स 292.23 अंक यानी 0.44 फीसदी गिरकर 65488.03 पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी आज एक बार फिर से लाल निशान पर बंद हुआ। इसके अलावा आज BSE स्मॉल के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 04:34 PM (IST)
Hero Image
दिन के दौरान सेंसेक्स 292.23 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 65,488.03 पर आ गया था।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बुधवार 6 सिंतबर को शेयर बाजार को दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। यह लगातार इस हफ्ते का तीसरा कारोबारी दिन है बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 100.26 अंक चढ़कर 65,880.52 पर बंद हुआ। वहीं दिन के दौरान सेंसेक्स 292.23 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 65,488.03 पर आ गया था।

निफ्टी की बात करें तो निफ्टी आज 36.15 अंक की उछाल के साथ 19,611.05 पर बंद हुआ। तेजी के बीच एक बार फिर से बैंक निफ्टी के शेयर लुढ़के। बैंक निफ्टी आज 123 अंक टूटकर 44,409 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 40 अंक चढ़कर 32,122 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप आज 15 अंक गिरकर 37,948 अंक के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर रहे।

वहीं टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक आज टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, डीविस लैब, भारती एयरटेल, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, ब्रिटानिया, एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, जियो फाइनेंशियल, ग्रासिम के शेयर टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत गिरकर 89.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,725.11 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

आज फिर गिरा रुपया

बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.14 (अनंतिम) के निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज भारतीय रुपये में गिरावट आई है।