Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 539 और निफ्टी 178 अंक चढ़ा

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 03:47 PM (IST)

    Share Market Today 21 मार्च 2024 (गुरुवार) को कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज सुबह से दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। यूएस फेड ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिये हैं। इस संकेत ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स 539 और निफ्टी 178 अंक चढ़कर बंद हुआ है।

    Hero Image
    बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक (जागरण फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। आज सुबह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। 

    सेंसेक्स 539.50 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 72,641.19अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 172.90 अंक या 0.79 प्रतिशत के बढ़त के साथ 22,012.00 अंक पर पहुंच गया। 

    आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी पीएसई सूचकांक 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

    सेंसेक्स पैक का हाल

    सेंसेक्स में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

    बाजार बंद होते समय भारती एयरटेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर थे।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    सियोल, टोक्यो और हांगकांग के बाजार काफी ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।

    वॉल स्ट्रीट बुधवार को उल्लेखनीय लाभ के साथ समाप्त हुआ। S&P 500 अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और नैस्डैक कंपोजिट भी रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर पहुंच गए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 85.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    रुपये में बढ़त

    आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बाद में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ।

    इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.07 पर खुली। यूनिट ने इंट्रा-डे में 83.04 का उच्चतम स्तर और 83.16 का न्यूनतम स्तर छुआ।

    अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो 83.19 के पिछले बंद स्तर से 6 पैसे अधिक है।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें