Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: बाजार में लौटी रौनक, तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी, BSE Midcap भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा

    Share Market Today शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। आज सुबह दोनों सूचकांक सीमित दायरे में खुले थे लेकिन बाद में इसमें तेजी आ गई। आज सेंसेक्स 253 अंक और निफ्टी 62 अंक की तेजी के साथ खुले हैं। वहीं आज बीएसई मिडकैप ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा है। चलिए आप कौन से शेयर में तेजी आई है इसके बारे में जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 17 May 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    Share Market Open: बाजार में लौटी रौनक

    एजेंसी, नई दिल्ली। 17 मई 2024 को शेयर मार्केट में उतरा-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। आज बाजार के दोनों सूचकांक सुबह सीमित दायरे में खुले, लेकिन बाद में इनमें तेजी आ गई।

    आज निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो और रियल्टी में भी तेजी आई है। आज बीएसई मिडकैप ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा है।

    शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई 253.31 अंक या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 62.25 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 22,466.10 अंक पर पहुंच गया है।

    देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस वोटिंग के दौरान बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में आई गिरावट से रिकवरी के लिए 18 मई 2024 (शनिवार) को भी बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स के शेयरों का हाल

    सेंसेक्स चार्ट पर एमएंडएम 5.97 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, कोटक बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर में तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.73 प्रतिशत बढ़कर 2,871 रुपये पर बंद हुई।

    टीसीएस, एचसीएल टेक, एचयूएल, नेस्ले इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर टॉप लूजर रहे।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा

    मिश्रित वैश्विक संकेतों और यूएस फेड के आसपास अनिश्चितताओं के बावजूद, भारतीय बाजार में एक मजबूत सुधार का अनुभव हुआ, जो मुख्य रूप से व्यापक बाजार के बेहतर प्रदर्शन और सकारात्मक Q4 आय के कारण हुआ। इसके अलावा, कुछ इंडेक्स हैवीवेट की कमाई उम्मीदों से अधिक रही, और मिडकैप और स्मॉल-कैप शेयरों ने गिरावट के दौरान खरीदारी में दिलचस्पी दिखाना जारी रखा। ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स विशेष रूप से मजबूत कमाई की गति के साथ सामने आए।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

    यूरोपीय बाज़ार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को रात भर के कारोबार में वॉल स्ट्रीट हरे निशान में बंद हुआ।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 83.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 776.49 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    डॉलर के मुकाबले रुपये

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.50 पर खुली और 83.32 के इंट्राडे हाई और 83.50 के निचले स्तर को छू गई।

    अंततः 83.33 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 17 पैसे अधिक है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.50 पर बंद हुआ था।