Share Market Close: अमेरिकी बाजार की चिंताओं से गिरा भारतीय बाजार, सेंसेक्स 200 अंक फिसला
Share Market Today आज शेयर बाजार में बिकवाली भरा कारोबार रहा। बाजार के दोनों सूचकांक सुबह से गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार में आई गिरावट की वजह से भारतीय करेंसी भी गिरकर बंद हुआ है। पिछले 14 सत्रों से निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था जिसपर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स भी 200 अंक गिरकर बंद हुआ है।
पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ। बाजार में अमेरिकी बाजार में संभावित मंदी की चिंताओं की वजह से गिरावट आई। इसके अलावा वैश्विक रुझानों का भी असर दिखा। पिछले 14 दिन से निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था पर आज उस पर भी ब्रेक लग गया।
बीएसई सेंसेक्स 202.80 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 82,352.64 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 721.75 अंक या 0.87 प्रतिशत गिरकर 81,833.69 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 81.15 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,198.70 अंक पर आ गया। इंट्रा-डे में निफ्टी 196.05 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 25,083.80 पर पहुंच गया। पिछले 14 दिनों में निफ्टी लगभग 1,141 अंक या 4.59 प्रतिशत बढ़ गया था।
शेयरों का हाल
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर गिरे। वही, दूसरी तफ एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग तेजी से गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 73.65 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,029.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
यह भी पढ़ें: UPS Pension Calculator: बैसिक सैलरी के हिसाब से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
भारतीय करेंसी में गिरावट
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.96 पर खुला और दिन के दौरान 83.95-84.01 के दायरे में कारोबार किया। सत्र के अधिकांश भाग के लिए भारतीय करेंसी 83.95-83.97 की सीमित सीमा में चली गई। हालांकि, कारोबारी घंटों के अंत में रुपया फिसलकर 84.02 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो कि इसके पिछले बंद 83.98 से 4 पैसे कम है।
यह भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी! पेंशन के लिए नहीं रहेगा बैंकों का झंझट, 78 लाख लोगों को होगा फायदा