Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन भारी अंकों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 72,600 अंक के पार

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 03:46 PM (IST)

    Share Market Today इस कारोबारी हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते दिन भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 453 अंक और निफ्टी 123 अंक की गिरावट आई है। आज केवल टेलीकॉम सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। बाकी सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट आई है।

    Hero Image
    हफ्ते के आखिरी दिन भारी अंकों से गिरा शेयर बाजार

    एजेंसी, नई दिल्ली। इस हफ्ते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज भी बाजार में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सेंसेक्स 453.85 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 72,643.43 पर बंद हुआ है। निफ्टी 123.40 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 22,023.30 अंक पर पहुंच गया।

    आज टेलीकॉम सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। ऑयल एंड गैस में 4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल और बिजली में 1-2 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे आया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी पर बीपीसीएल, एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और ओएनजीसी के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जबकि भारती एयरटेल, यूपीएल, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त हासिल करके बंद हुए हैं।

    रुपये में गिरावट जारी

    दो कारोबारी सत्रों में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 82.95 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले इंट्रा-डे में 82.96 के निचले स्तर और 82.85 के उच्चतम स्तर को छू गई। अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 82.88 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 4 पैसे की हानि दर्ज करती है।

    गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटकर 82.84 पर बंद हुआ।