Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 71,400 अंक के पार

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 03:41 PM (IST)

    Share Bazaar Today आज सुबह बाजार लाल निशान पर खुला था। इसके बाद बाजार में तेजी देखने को मिली है। बाजार निचले स्तर से उठने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार को बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई बढ़त ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है।

    Hero Image
    हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 9 जनवरी 2024 (मंगलवार) को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज सुबह बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट बंद हुआ है। फॉरेक्स ट्रेडर ने कहा कि निवेशकों ने इस सप्ताह के अंत में कॉर्पोरेट कमाई के मौसम की शुरुआत और व्यापक आर्थिक डेटा घोषणाओं से पहले मुनाफावसूली का विकल्प चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दिन के दौरान तेजी से बढ़ने के बाद बीएसई सेंसेक्स ने अंत में अधिकांश लाभ कम कर दिया। सेंसेक्स 30.99 अंक या 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 680.25 अंक या 0.95 प्रतिशत उछलकर 72,035.47 पर पहुंच गया।

    निफ्टी ने भी इंट्रा-डे की अधिकांश बढ़त गंवा दी और 31.85 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 21,544.85 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 211.45 अंक या 0.98 प्रतिशत चढ़कर 21,724.45 पर पहुंच गया।

    सेक्टरों में बैंक को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स यानी ऑटो, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, बिजली और रियल्टी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर शेयर

    सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और टाटा स्टील टॉप गेनर रहे। वहीं, नेस्ले, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जबकि सियोल और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए।

    एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 16.03 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.72 प्रतिशत चढ़कर 77.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    रुपये में तेजी

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ सीमित दायरे से बाहर निकला है। इंटरबैंक फॉरेन बैंक एक्सचेंज में रुपया 83.07 पर मजबूत खुली और सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.04 के शिखर और 83.13 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 83.11 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 3 पैसे की बढ़त दर्शाता है।