Share Market Close: लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 283 और निफ्टी 90 अंक गिरकर हुआ बंद
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार गिरकर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 283 अंक गिरकर 63591 पर और निफ्टी 90 अंक गिरकर 18989 पर आ गया। बैंक निफ्टी आज 145 अंक की गिरावट के साथ 42700 अंक पर बंद हुआ। आज बीएसई मिडकैप 108 अंक गिरकर 31136 पर और बीएसई स्मॉलकैप 36 अंक गिरकर 36833 पर बंद हुआ। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

पीटीआई, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स 283 अंक टूटकर 63,591 और निफ्टी 90 अंक फिसलकर 18,989 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी आज 145 अंक गिकर 42,700 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 108 अंक गिकर 31,136 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 36 अंक की गिरावट के साथ 36,833 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल आज टॉप गेनर रहे।
वहीं एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
सन फार्मा, बीपीसीएल, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, रिलायंस, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिन्सर्व, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकि के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई हरे निशान में बंद हुए जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
कम हुआ विनिर्माण
पिछले महीने में अक्टूबर में भारत में विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट आई। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर में 57.5 से गिरकर अक्टूबर में 55.5 पर आ गया, जो फरवरी के बाद से विस्तार की सबसे धीमी दर है।
महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत उछलकर 86.13 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 696.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।