Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 306 और निफ्टी 89 अंक चढ़कर हुआ बंद

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 04:51 PM (IST)

    गुरुवार 16 नवंबर को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। दो प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई जबकि बैंक निफ्टी आज लाल निशान में बंद हुआ। जानिए अन्य बाजारों का कैसा रहा प्रदर्शन और क्या है आज कच्चे तेल का भाव। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    आज बैंक निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार 16 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। स्टॉक मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली तो वहीं आज बैंक निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स 306 अंक चढ़कर 65,982 पर बंद हुआ और निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 19,765 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 40 अंक टूटकर 44,161 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 172 अंक चढ़कर 33,290 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 203 अंक की तेजी के साथ 39,455 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, अपोलो हॉस्पिटल, LTIMindtree, बजाज फिन्सर्व के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

    विदेशी बाजारों ने कैसा किया परफॉर्म?

    एशियाई बाजारों में, सियोल हरे निशान में बंद हुआ, जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए।

    यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

    सस्ता हुआ कच्चा तेल

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 80.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 550.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा,

    आईटी शेयरों ने व्यापक बाजार में महत्वपूर्ण उछाल दिखाया। बाजार को लग रहा है कि आईटी और फार्मा जैसे निर्यात-आधारित क्षेत्र भविष्य के विजेता हो सकते हैं। जबकि मुद्रास्फीति में कटौती से घरेलू स्तर पर रखे जाने वाले स्टेपल और उपभोक्ता क्षेत्र को भी फायदा होगा।