Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: विदेशी निवेशकों के आउटफ्लो ने शेयर बाजार पर डाला असर, सेंसेक्स 143 अंक फिसला

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 05:08 PM (IST)

    Share Market Today आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार में जारी गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा जारी आउटफ्लो को माना जा रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ अंतरिम बंद हुआ है। आज शेयर बाजार में हिदुस्तान यूनिलिवर के शेयर टॉप लूजर स्टॉक रहा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    विदेशी निवेशकों के आउटफ्लो ने शेयर बाजार पर डाला असर

    पीटीआई, नई दिल्ली। विदेशी फंडों की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझान के बीच गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज बेंचमार्क सेंसेक्स में 143 अंक की गिरावट आई।

    उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज सेंसेक्स 143.41 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,832.20 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान यह 206.85 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 64,768.76 पर आ गया। निफ्टी 48.20 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 19,395.30 पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

    सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक टॉप लूजर रहे। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा

    मिश्रित वैश्विक भावनाओं को दर्शाते हुए भारतीय बाजार एक सीमित दायरे में फंसा हुआ है और निफ्टी सूचकांक 19,500 के प्रमुख स्तर से ऊपर नहीं जा पा रहा है। एफआईआई की बिकवाली कम हो गई है, लेकिन ऊंची ब्याज दर की चिंताओं के कारण निवेश धीमा बना हुआ है।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत चढ़कर 80.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 84.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    रुपये में मामूली बढ़त

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 83.25 पर खुला और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.29 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1 पैसे की बढ़त दर्शाता है। आज दिन के दौरान, रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 83.25 के शिखर पर पहुंच गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.29 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.30 पर बंद हुआ।

     

    comedy show banner
    comedy show banner