Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: MPC के फैसले के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 65900 के पार

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 04:42 PM (IST)

    Share Market Today भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसले का असर शेयर बाजार में देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 364 और निफ्टी 107 अंक के चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत रूप से अंतरिम बंद हुआ है। इस बार भी बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    MPC के फैसले के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों पर स्थिरता बनाए रखने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार के सत्र में तेजी आई। व्यापारियों ने कहा कि एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 65,995.63 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान यह 464.24 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 66,095.81 पर पहुंच गया। दूसरी तरफ निफ्टी 107.75 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 19,653.50 पर बंद हुआ।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

    सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व करीब 6 फीसदी उछला और बजाज फाइनेंस करीब 4 फीसदी चढ़ गया। इसके बाद टाइटन में 2.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।

    आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 83.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

    रुपया हुआ मजबूत

    आरबीआई के ब्याज दर फैसले के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर बंद हुआ है। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.21 पर खुली और 83.28 के उच्चतम और 83.18 के निम्न स्तर के बीच कारोबार किया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 83.21 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो गुरुवार के बंद स्तर 83.25 के मुकाबले 4 पैसे अधिक है।

    एमपीसी बैठक

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया है। मौद्रिक नीति समिति, जिसमें केंद्रीय बैंक के तीन सदस्य और इतनी ही संख्या में बाहरी सदस्य हैं ने लगातार चौथी बैठक में सर्वसम्मत निर्णय में रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर रखा। इसने 'आवास वापसी' का रुख बरकरार रखा।

     

    comedy show banner