Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: भारतीय शेयरों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 04:16 PM (IST)

    भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी है। सोमवार को लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 281 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने नया मुकाम हासिल किया। वित्तीय और ऊर्जा स्टॉक में रैल की मदद से निफ्टी 50 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

    Hero Image
    Share Market Close: भारतीय शेयरों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी

     एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी है। सोमवार को लगातार पांचवें दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए।

    बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 281 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने नया मुकाम हासिल किया।

    वित्तीय और ऊर्जा स्टॉक में रैल की मदद से निफ्टी 50 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यह साल 2024 का नया रिकॉर्ड है।

    निफ्टी 22,122.25 स्तर पर 0.37% बढ़ोतरी के साथ बंद होने से पहले 0.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 22,186.65 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया था।

     निफ्टी टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सोमवार के कारोबार में Grasim Industries, Bajaj Finserv, Bajaj Auto, ICICI Bank और Cipla निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। Coal India, SBI Life Insurance, L&T, LTIMindtree और HDFC Life निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख लाभ में रहे। दूसरी ओर, एलएंडटी विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस और टाटा मोटर्स प्रमुख घाटे में रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Share Market Open: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, Sensex 200 अंक चढ़ा

    एशियाई बाजारों का कैसा रहा हाल

    प्रमुख एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंग सेंग 0.8 प्रतिशत और टोक्यो का निक्केई 225 0.04 प्रतिशत गिर गया जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.4 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिका में प्रेजिडेंट डे के मौके पर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद हैं।

    शुक्रवार को, अमेरिकी शेयर लाल निशान में बंद हुए, सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों ने मुद्रास्फीति रीडिंग और कंपनी की कमाई का आकलन किया।

    हरे निशान पर खुला था बाजार

    कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 200.96 अंक या 0.28% की तेजी के बाद 72,627.60 स्तर पर खुला। 

    वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 22103.45 स्तर पर खुला । निफ्टी में 0.28 अंक की तेजी रही बता दें बीते कारोबारी दिन भी मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ था।