Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 66,900 अंक के पार

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 02:11 PM (IST)

    Share Market Today गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस हफ्ते में शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। आज बीएसई पर लिस्टिड कंपनी का संयुक्त एम-कैप 4 ट्रिलियम डॉलर के पार पहुंच गया है। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी खरीदारी ने शेयर मार्केट को बढ़त हासिल करने में मदद की है। पढ़िए पूरी खबर..

    Hero Image
    बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 29 नवंबर 2023 को शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ है। विदेशी निवेशकों द्वारा खरीदारी का दौर जारी है। इस खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स 727.71या 1.10 फीसदी अंक चढ़कर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 206.90 अंक बढ़कर 20,096.00 अंक पर बंद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार बंद होते समय एनएसई पर 1828 स्टॉक हरे निशान पर और 1706 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। 

    टॉप गेनर और टॉप लूजर

    आज टॉप गेनर हीरो मोटरकैप, एक्सिस बैंक, विप्रो,एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा पावर,महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के शेयर रहे। वहीं, नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया और टाइटन  के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुआ है।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा

    बाजार में आज अविश्वसनीय तेजी देखी गई, निफ्टी 20,000 अंक को पार कर गया, जो चल रहे आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग लाभ और यूएस फेड अधिकारियों के नरम बयानों से प्रेरित था, जिससे शुरुआती दर में कटौती की उम्मीदें तेज हो गईं। यह मिड और स्मॉल कैप में बढ़ोतरी को दर्शाता है। हीं, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट। यील्ड में आसानी विदेशी फंडों को उभरते बाजारों की ओर आकर्षित कर रही है। भारतीय आईटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और तेल और गैस सेक्टर में तेजी देखने को मिली, जबकि रियल एस्टेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट की ओर चला गया। निवेशक आगे की ओर देख रहे हैं वहआगामी एग्जिट पोल, और भारत के जीडीपी डेटा के नतीजों की बारीकी से निगरानी करेगा।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

    एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 783.82 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत चढ़कर 82.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    सपाट बंद हुआ रुपया

    आज डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी सीमित दायरे में चला गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.30 पर मजबूत खुला और इंट्रा-डे में 83.28 के शिखर और 83.33 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। अंततः यह ग्रीनबैक के मुकाबले 83.32 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे अधिक है। मंगलवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों उठकर 6 पैसे बढ़कर 83.34 पर बंद हुआ।

     

    comedy show banner
    comedy show banner