Share Market Close: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स में बंपर उछाल; 81 हजार के पार
बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी दोनों में ही कारोबार के अंत में बंपर उछाल देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 626.91 अंक या 0.78% की तेजी के बाद 81343.46 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी की बात करें तो यह इंडेक्स 187.85 अंक या 0.76% की तेजी के बाद 24800.85 स्तर पर बंद हुआ है।
एजेंसी, नई दिल्ली। Share Market Close: गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी दोनों में ही कारोबार के अंत में बंपर उछाल देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 626.91अंक या 0.78% की तेजी के बाद 81,343.46 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर निफ्टी की बात करें तो यह इंडेक्स 187.85 अंक या 0.76% की तेजी के बाद 24,800.85 स्तर पर बंद हुआ है।
बेंचमार्क सेंसेक्स ने पहली बार 81,000 अंक को पार किया और निफ्टी ने आईटी, तेल एवं गैस तथा एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के दम पर रिकॉर्ड 24,800 अंक को छुआ।
सूचकांक कमजोर रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 80,390.37 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आईटी शेयरों टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा तथा इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से दोपहर के सत्र में सूचकांक में गिरावट कम हुई।
सूचकांक 806 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 81,522.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। व्यापक निफ्टी ने भी शुरुआती नुकसान को कम किया और 187.85 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 24,800.85 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
दिन के दौरान, यह 224.75 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 24,837.75 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सुबह कैसा रहा था बाजार का हाल
सुबह शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173.36 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,543.19 पर और निफ्टी 62.20 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,550.80 पर है।
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच रिकॉर्ड तेजी के बाद घरेलू इक्विटी में मुनाफावसूली के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 251.93 अंक गिरकर 80,464.62 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 76.6 अंक गिरकर 24,536.40 पर आ गया।
ये भी पढ़ेंः Share Market Open: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक गिरा
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। बुधवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 84.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,271.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मुहर्रम के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहे।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरा
विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात उछाल से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.64 (अनंतिम) के अपने सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ।