Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेंसी मार्केट से कैसे कमा सकते हैं बेहतर पैसा? जानिए करेंसी ट्रेडिंग से जुड़ी जरूरी बातें

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 08:43 PM (IST)

    इंटरनेशनल करेंसी मार्केट में दुनिया भर के प्रतिभागी शामिल होते हैं। वे विभिन्न करेंसी को खरीदते और बेचते हैं। करेंसी ट्रेडिंग प्रतिभागियों में बैंक कॉरपोरेशन सेंट्रल बैंक निवेश इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म हेज फंड रिटेल फॉरेक्स ब्रोकर और आपके जैसे इन्वेस्टर शामिल हैं।

    Hero Image
    Know the important things related to currency trading

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के दौर में स्टॉक (Stock) और इक्विटी (Equity) ट्रेडिंग के बारे में हर युवा जानते हैं। लेकिन, एक हाई कैपेसिटी वाला मार्केट है जिसके बारे में ज्यादातर युवा नहीं जानते हैं। इस एवेन्यू को करेंसी ट्रेडिंग कहा जाता है। बता दें कि, Foreign Currencies आपको प्रॉफ़िट कमाने का एक मौका भी देता है अगर आप सही अवसर का पता लगाने और अपने लाभ के लिए उनका उपयोग करने में सक्षम हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से आइए जानते है कि करेंसी ट्रेडिंग क्या है? इससे कैसे कमा सकते है बेहतर मुनाफा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    बता दें कि इंटरनेशनल करेंसी मार्केट में दुनिया भर के प्रतिभागी शामिल होते हैं। वे विभिन्न करेंसी को खरीदते और बेचते हैं। करेंसी ट्रेडिंग प्रतिभागियों में बैंक, कॉरपोरेशन, सेंट्रल बैंक, निवेश इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म, हेज फंड, रिटेल फॉरेक्स ब्रोकर और आपके जैसे इन्वेस्टर शामिल हैं। फॉरेन करेंसी ट्रेडिंग से प्रॉफ़िट कमाने का एक लीगल तरीका हो सकता है। इसे फॉरेन करेंसी मार्केट भी कहा जाता है, इन्वेस्टर को विभिन्न करेंसी पर पोजीशन लेने में हेल्प मिलता है। दुनिया भर के इन्वेस्टर ट्रेडों के लिए करेंसी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, करेंसी फ्यूचर्स इन्वेस्टर को भविष्य की तारीख में पहले से तय प्राइस पर करेंसी खरीदने या बेचने की अनुमति देता है।

    इंडियन करेंसी मार्केट क्या है?

    वहीं, भारत में करेंसी फ्यूचर्स कैश सेटलमेंट होता हैं। क्योंकि भारत में इस तरह के करेंसी ट्रेडिंग का भौतिक रूप से निपटान नहीं होता है यानी कि लास्ट में करेंसी की कोई भी वास्तविक डिलीवरी नहीं होती है। बता दें कि,  करेंसी फ्यूचर का कारोबार NSE, BSE, MCX-SX जैसे एक्सचेंजों द्वारा प्लेटफॉर्म पर किया जाता है। आमतौर पर करेंसी ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5.00 बजे तक होती है। वहीं, लाइव करेंसी मार्केट में ट्रेड करने के लिए आपको एक फॉरेक्स ट्रेडिंग अकाउंट एक ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलना होता है।

    बता दें कि, जब आप करेंसी मार्केट ट्रेडिंग करते हैं, तो उधार ली गई अकाउंट के आधार पर ट्रेडिंग न करके रिस्क को सीमित करें और कभी भी खुद को स्ट्रेच न करें। ये सिर्फ दो प्रमुख रिस्क हैं। किसी भी प्रकार के व्यापार की तरह, ऐसे दिन होंगे जब आपके पास अधिक विजेता ट्रेड होंगे और कुछ दिन ऐसे होंगे जब आप अधिक हारेंगे। वहीं, अपनी गलतियों से सीखें और उन्हें अपनी सफलता के लिए उपयोग करें। एक अच्छा तरीका यह होगा कि आप अपने ट्रेडों के बारे में एक नोटबुक करें और देखें कि आप कहां गलती किये हैं ।

    अपने निवेश की जर्नी शुरू करने व शेयर मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च करने के लिए आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    लेखक- सुमित रजक