Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल, लगभग 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 09:22 AM (IST)

    23 April Share Market Today update इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी खुलते ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। प्री-ओपन से शेयर बाजार में अच्छे संकेत देखने को मिल रहे थे। प्री-ओपन में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला है। निफ्टी में लगभग 200 अंक की बढ़ोतरी थी।

    Hero Image
    Share Market Today: शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 23 अप्रैल को बुधवार को स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला है। बाजार में खुलते ही खरीदारी का माहौल बना है। अभी लिखते समय (सुबह 9.17 बजे) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 80,084 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 24,302 पर ट्रेड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शेयर बाजार में मिड कैप और स्मॉल कैप मजबूत होते दिख रहे हैं।

    अब तक के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सुबह 9.53 पर शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स 547 अंक चढ़ चुका है। बीएसई सेंसेक्स में Cyientdlm, Hcltech, Aubank, Latentview, Choicein टॉप गेनर्स बने हुए हैं। इसके साथ ही J&K Bank, EMIL, Alonkinds, Havellls, Cienindia टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

    वहीं अगर एनएसई निफ्टी की बात करें, यहां VSSL, Manaksteel, Mindteck, Rajratan, Manakaluco, Tre टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके अलावा J&K Bank, Xelpmoc, Smslife, Agstra, Binaniind, Gensol टॉप लूजर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।

    J&K शेयर्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही टॉप लूजर बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स में इसके एक शेयर की कीमत 106 रुपये चल रही है। वहीं निफ्टी में 108 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहा है।

    विदेशी बाजारों में हरियाली

    आज 23 अप्रैल को एशियाई बाजार में हरियाली छाई हुई है। एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स अच्छी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार में भी कल खरीदारी का माहौल रहा। अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं।

    कल बाजार में कैसा रही ट्रेडिंग?

    22 अप्रैल को शेयर बाजार में सपाट कारोबार रहा। कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 79,595 पर क्लोज हुए हैं। एनएसई निफ्टी 41 अंक चढ़कर 24,167 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले भी शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेडिंग रही थी।

    (ये स्टोरी अपडेट हो रही है)