Stock व Share में क्या है अंतर, निवेश से पहले जानें यह महत्वपूर्ण बात
किसी कम्पनी के स्टॉक उस कम्पनी की ओनरशिप को दर्शाते हैं। जब भी कोई कम्पनी शेयर मार्केट के जरिए फंड रेज करना चाहती है तो वह अपने स्टॉक को शेयर मार्केट में बेचती है। इस स्टॉक को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है जिसे शेयर कहते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में निवेश शुरू करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है। नए निवेशकों के मन में इसे लेकर एक मूलभूत सवाल हमेशा रहता है, वह है स्टॉक व शेयर में अंतर। अक्सर हम सुनते हैं कि किसी निवेशक ने किसी कम्पनी के स्टॉक में निवेश किया व किसी निवेशक ने कम्पनी के शेयर खरीदे हैं। ऐसे में इनके बीच के मूलभूत अंतर को जानना बेहद जरूरी है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
क्या होते हैं शेयर
किसी कम्पनी के स्टॉक को छोटे छोटे हिस्सों में बांटा जाता है। स्टॉक के ये हिस्से उस कम्पनी के शेयर कहलाते हैं। कम्पनी का हर एक शेयर उस कम्पनी के उतने हिस्से की मालकियत को दर्शाता है। मान लीजिए किसी कम्पनी X के 1 लाख शेयर हैं और किसी निवेशक ने उस कम्पनी के 100 शेयर ले रखे हैं। ऐसे में वह निवेशक उस कम्पनी के 0.1% हिस्सेदारी का मालिक है। किसी कम्पनी का शेयर उस कम्पनी के उतने यूनिट की हिस्सेदारी को दर्शाता है।
क्या होते हैं स्टॉक
किसी कम्पनी के स्टॉक उस कम्पनी की ओनरशिप को दर्शाते हैं। जब भी कोई कम्पनी शेयर मार्केट के जरिए फंड रेज करना चाहती है तो वह अपने स्टॉक को शेयर मार्केट में बेचती है। इस स्टॉक को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है, जिसे शेयर कहते हैं।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।