आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने स्मार्टफोन को लेकर उठाया बड़ा कदम

Competition Commission of India (CCI) के जुर्माने के बाद गूगल ने भारतीय बाजार के लिए अपने Android Operatiing System और Google Play Store Billing में कई बदलावों की घोषणा की थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक IT मिनिस्ट्री यूजर डेटा की जासूसी और उसके गलत इस्तेमाल को लेकर चिंतित है।