Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Investment: बोनस शेयर से क्या है फायदा और नुकसान? कंपनियां इसे क्यों जारी करती हैं?

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2022 11:51 PM (IST)

    बोनस शेयर मिलने से इन्वेस्टर के पास कंपनी के शेयर की संख्या बढ़ जाती है। जब कंपनी भविष्य में डिविडेंड का ऐलान करती है तो बोनस शेयर की वजह से आपको ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि डिविडेंड प्रति शेयर दिया जाता है।

    Hero Image
    Stock Market Investment : Know all about bonus share

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जब किसी कंपनी को अपने बिजनेस से अतिरिक्त प्रॉफिट होता है, तो उस प्रॉफिट की कैपिटल में से एक हिस्सा कंपनी अपने रिजर्व और सरप्लस में सेफ रखती हैं और भविष्य में रिजर्व और सरप्लस में से ही कंपनी अपने इन्वेस्टर के लिए अतिरिक्त शेयर जारी करती हैं, जिसे बोनस शेयर कहा जाता है। बोनस शेयर से कंपनी की नेट वर्थ में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होता है। इसलिए कि बोनस शेयर बिलकुल फ्री होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    हालांकि, कोई भी कंपनी हर साल बोनस शेयर जारी नहीं करती है। कुछ खास मौकों पर ही जब कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही हो, कंपनी के रिजर्व और सरप्लस भी काफी ज्यादा बढ़ चुके हों और कंपनी के शेयर की प्राइस भी बढ़ चुकी हो, तब कंपनी की शेयर कैपिटल बढ़ाने और शेयर की प्राइस को कम करने के लिये बोनस शेयर जारी किए जाते हैं। वहीं, किसी इन्वेस्टर के पास जितने शेयर पहले से होते हैं, उसी के अनुपात के मुताबिक नये बोनस शेयर दिया जाता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके पास XYZ कंपनी के 100 शेयर हैं और कंपनी प्रति दो शेयर के बदले में 1 (1:2 अनुपात) बोनस शेयर की घोषणा करती है। यानि कि आपको 50 (100/2) बोनस शेयर मिलेंगा और कुल शेयर की संख्या बढ़कर 150 हो जाएगा। अगर अनुपात 2:1 के हिसाब से है, तो शेयरहोल्डर को हर 1 शेयर के बदले में 2 और शेयर मिलते हैं। मतलब यह है कि इन्वेस्टर के पास 100 शेयर हैं, तो उसे कुल 200 मिलेगा और कुल शेयर 300 हो जाएगा।

    बता दें कि रिकॉर्ड की तारीख एक कट ऑफ डेट होता है, जिसे कंपनी के द्वारा निर्धारित किया जाता है, ताकि वे उन सभी शेयर होल्डर्स का पता लगा सके, जो बोनस शेयर के लिए योग्य हैं I इस तारीख पर उन सब शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर दिया जाता है, जिनके पास कंपनी के शेयर्स होते हैं। आसान शब्दों में कहें तो वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी द्वारा बोनस देने की घोषणा की जाती है। इस तारीख से पहले अगर किसी निवेशक ने उस कंपनी के शेयर खरीदें होंगे, तो ही उसे बोनस शेयर दिया जायेगा। ये वो तारीख होती है जिस दिन सभी निवेशकों के डिमैट अकाउंट में उस कंपनी के शेयर होना अनिवार्य है, जिनके अनुपात में कंपनी बोनस शेयर जारी करती है।

    क्या है बोनस शेयर के फायदे

    बोनस शेयर मिलने से इन्वेस्टर के पास कंपनी के शेयर की संख्या बढ़ जाती है। जब कंपनी भविष्य में डिविडेंड का ऐलान करती है तो बोनस शेयर की वजह से आपको ज्यादा फायदा हो सकता है, क्योंकि डिविडेंड प्रति शेयर दिया जाता है। साथ ही, बोनस शेयर जारी होने से शेयर की प्राइस कम हो जाती है ओर मार्केट में कंपनी के शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है। इससे निवेशकों में कंपनी पर भरोसा बढ़ जाता है।

    अगर आप भी किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.comपर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX