जानिए क्या होते है Defensive Stocks? क्या पोर्टफोलियो में इसे रखना चाहिए?
एक डिफेंसिव स्टॉक जिसे Non-Cyclical स्टॉक के रूप में भी जाना जाता है ऐसे स्टॉक होते हैं जो मार्केट के उतार-चढ़ाव के बाद भी ज्यादा प्रभावित नहीं होते। मार्केट के अच्छे या बुरे मूवमेंट के बाद भी इनकी कमाई स्थिर रहती है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्टॉक मूवमेंट इकोनॉमी के साईकल पर निर्भर करता है। जब इकोनॉमी फलफूल रही होती है, तो स्टॉक भी ऊपर की ओर जाता है और इसके विपरीत इकोनॉमी नीचे गिरती है तो स्टॉक भी गिरावट होती है। हालांकि, कुछ स्टॉक ऐसे है जिनपर इकोनॉमी की गतिविधियों का उतना असर नहीं होता। ऐसे स्टॉक्स को Defensive Stocks कहते हैं।
डिफेंसिव स्टॉक क्या है?
एक डिफेंसिव स्टॉक, जिसे Non-Cyclical स्टॉक के रूप में भी जाना जाता है, ऐसे स्टॉक होते हैं जो मार्केट के उतार चढ़ाव के बाद भी ज्यादा प्रभावित नहीं होते। मार्केट के अच्छे या बुरे मूवमेंट के बाद भी इनकी कमाई स्थिर रहती है। ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमत भी स्थिर बनी रहती है। ऐसे कई सेक्टर की कंपनियां हैं जिनके स्टॉक का प्राइस नियंत्रित रहता है जैसे FMCG, हेल्थकेयर आदि। ऐसी कंपनियों के प्रोडक्ट की मांग हमेशा रहती है। जिससे ये कंपनियां फायदे में रहती हैं व अपने निवेशकों को लगभग एक समान लाभ देती रहती हैं।
डिफेंसिव स्टॉक के फायदे
ऐसी कंपनियों में निवेश करने के कई फायदे हैं। इन पर बाजार की गतिविधी का उतना असर नहीं पड़ता ऐसे में ये कंपनियां निवेशकों को समय पर डिविडेंट देती रहती हैं व एक अच्छा रिटर्न भी प्रदान करती हैं। इन कंपनियों में निवेश करने से निवेशकों के पोर्टफोलियो भी स्टेबल रहते हैं और उनपर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता।
क्या आपके पास ये स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में होने चाहिए?
अस्थिरता से बचाव के लिए इनमें से कुछ शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रखना आर्थिक रूप से समझदारी होता है। ये स्टॉक शेयर बाजार की हलचल से आपको बचाते हैं। मार्केट में गिरावट की स्थिति में भी ये आपके पोर्टफोलियो को गिरावट से बचा सकते है। लेकिन याद रखें कि इन शेयरों का उद्देश्य बंपर रिटर्न देना नहीं है बल्कि आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करते हुए एक अच्छा रिटर्न देना है।
लेखक- सुमित रजक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।