Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में पैसा लगाने का बना रहे मन? कम्पनी की Book Value और PB Ratio को समझना जरूरी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 06:00 PM (IST)

    Share Market शेयर मार्केट में निवेश करने का विचार तो हर किसी के मन में आता है। हालांकि निवेश के लिए जरूरी बातों की जानकारी होना जरूरी है। इस आर्टिकल म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Share Market Investment Company PB Ratio Book Value, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में निवेश को लेकर लोगों के मन में कई भ्रम रहते हैं। इसके पीछे का प्रमुख कारण है सही जानकारी का न होना। आज हम शेयर मार्केट से जुड़े ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे जो निवेश से पहले जानना हर निवेशक के लिए बेहद जरूरी है। किसी कम्पनी के स्टॉक्स खरीदने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी रिसर्च का एक प्रमुख हिस्सा है कम्पनी की Book Value और PB Ratio को समझना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    क्या होती है कंपनी की Book Value

    किसी कम्पनी की Book Value उस कम्पनी की वास्तविक वैल्यू को कहते हैं। अगर कोई कम्पनी अपने सभी शेयर बेच दे और अपने सारे लोन भी चुका दे तो उसके बाद जो पैसे उसके पास बचते हैं वह उस कम्पनी की Book Value या नेट ऐसेट वैल्यू होती है।

    यह कम्पनी की मार्केट वैल्यू से काफी अलग होती है। मार्केट वैल्यू में कम्पनी को लेकर सेंटीमेंट्स व अन्य कई चीजों का योगदान होता है। जिससे कई बार कम्पनियों की मार्केट वैल्यू औसत से काफी ज्यादा हो जाती है। लेकिन बुक वैल्यू उस कम्पनी की वास्तविक वैल्यू होती है।

    क्या होता है कंपनी का PB Ratio

    किसी कम्पनी में निवेश से पहले उसका फंडामेंटल एनालिसिस करना बेहद जरूरी है। इसी क्रम में कम्पनी का प्राइस टू बुक रेशियो यानि कि PB Ratio समझना बेहद जरूरी है। यह निकालने के लिए कम्पनी के शेयर्स की मार्केट प्राइस को उसकी बुक वैल्यू से डिवाइड करना होता है।

    अगर यह रेशियो 1 से ज्यादा होता है तो वह कंपनी ओवर वैल्यूड होती है और कम होने पर कंपनी अंडर वैल्यूड होती है। अंडर वैल्यूड कम्पनी में निवेश कई बार फायदेमंद होता है। क्योंकि इससे आपको अच्छी कम्पनी के शेयर सस्ती कीमत में मिल जाते हैं।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे लगा रहे हैं तो रिसर्च के लिए डिविडेंड की जानकारी प्राप्त करना बेहद आवश्यक होता है। इसके अतिरिक्त अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे लगा रहे हैं तो 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के बारे में पूरी रिसर्च कर अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं।

    साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-https://bit.ly/3b1BKeX