क्या होते हैं Limit, Market और Day ऑर्डर, शेयर मार्केट में निवेश के लिए क्यों हैं ये महत्वपूर्ण
शेयर खरीदने व बेचने के तरीकों के आधार पर ऑर्डर कई प्रकार के होते हैं लेकिन तीन ऑर्डर प्लेस करने के तरीकों का निवेशक ज्यादा इस्तेमाल करते हैं- मार्केट ऑर्डर लिमिट ऑर्डर और डे ऑर्डर। मार्केट की जरूरत व के अनुसार उनका इस्तेमाल किया जाता है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मार्केट में निवेश के लिए सबसे जरूरी है इसकी छोटी बारीकियों को समझना। आपको बता दैं कि शेयर खरीदने के भी कई तरीके होते हैं। जब भी आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं तो उसके लिए ऑर्डर प्लेस करना होता है। स्टॉक मार्केट में जब भी हम किसी ब्रोकर के जरिये कोई शेयर खरीदते या बेचते हैं तो इसे ऑर्डर कहा जाता है। बाजार में ऑर्डर प्लेस करने के भी कई विकल्प होते हैं जिनका इस्तेमाल निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार करते हैं। आइए जानते हैं कि कुछ प्रमुख ऑर्डर के बारे में-
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
कितने प्रकार के होते हैं ऑर्डर
शेयर खऱीदने व बेचने के तरीकों के आधार पर ऑर्डर कई प्रकार के होते हैं, लेकिन तीन ऑर्डर प्लेस करने के तरीकों का निवेशक ज्यादा इस्तेमाल करते हैं- मार्केट ऑर्डर, लिमिट ऑर्डर और डे ऑर्डर। मार्केट की जरूरत व के अनुसार उनका इस्तेमाल किया जाता है।
मार्केट ऑर्डर
जब भी निवेशक किसी स्टॉक के मार्केट प्राइस पर कोई शेयर खरीदते या बेचते हैं तो उसे मार्केट ऑर्डर कहा जाता है। इस तरीके से ऑर्डर प्लेस करने पर लिक्विड स्टॉक्स तुरंत खरीदे या बेचे जाते हैं। हालांकि अक्सर हम जिस कीमत पर ऑर्डर प्लेस करते हैं मार्केट ऑर्डर में उससे प्राइस कुछ कम या ज्यादा हो जाती है। ऐसा बाजार के लगातार घटते बढ़ते रहने के कारण होता है। ऑर्डर प्लेस करने में कुछ समय लगता है तब तक मार्केट प्राइस बदल जाती है। जिससे मार्केट ऑर्डर पर शेयर की कीमतों में कुछ अंतर जरूर ही आ जाता है।
लिमिट ऑर्डर
यह भी शेयर खरीदने व बेचने का एक तरीका है जिसे निवेशकों द्वारा काफी इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार ऑर्डर प्लेस करने में निवेशक शेयर प्राइस के लिए एक लिमिट सेट करते हैं। जब भी शेयर की कीमतें उस लिमिट पर आती हैं तब आपका ऑर्डर एग्जक्यूट हो जाता है। इस प्रकार आप जो लिमिट सेट करते हैं शेयर सामान्यतः उसी कीमत पर बिकते या खरीदे जाते हैं। अगर शेयर तय लिमिट पर नहीं आते तो वह ऑर्डर एग्जक्यूट नहीं होता।
डे ऑर्डर
डे ऑर्डर में हम एक दिन के लिए ऑर्डर प्लेस करते हैं। यह काफी हद तक लिमिट ऑर्डर की तरह ही होता है। इस प्रकार ऑर्डर प्लेस करने में निवेशक एक लिमिट सेट करते हैं, जिसके बाद अगर उस पूरे दिन शेयर की कीमतें उस लिमिट पर आती हैं तो ऑर्डर एग्जक्यूट हो जाता है। और अगर उस पूरे दिन शेयर की कीमतें तय लिमिट पर नहीं आती तो ऑर्डर एक्सपायर हो जाता है।
अगर आप भी किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
नोट: यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
लेखक- सत्यम सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।