Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर मार्केट से जुड़े इन प्रमुख टर्म का जानें क्या है मतलब

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 06:50 PM (IST)

    Share Market Major Terms अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमें इस्तेमाल होने वाले कुछ जरूरी टर्म के बारे में पता होना चाहिए। इसलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Share Market Major Terms Meaning, See Full List Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमाने के लिए उसके बारे में सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है। पिछले कुछ सालों में शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी शेयर मार्कट में निवेश कर रहे हैं तो आपको भी इससे जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में आज हम आपको शेयर मार्केट से जुड़े कुछ खास टर्म के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    OHLC चार्ट

    शेयर मार्केट में निवेश से पहले रिसर्च करना बेहद आवश्यक है। जब भी हम किसी स्टॉक के बारे में रिसर्च करते हैं तो हम सबसे उस शेयर का OHLC चार्ट देखते हैं। यह चार्ट में हमें एक निश्चित समय में उस स्टॉक के Open, High, Low and Close Price दिखाता है। Investment के लिए इस चार्ट का Analysis काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह किसी स्टॉक के 4 महत्वपूर्ण सूचकांको को दर्शाता है।

    Execution

    शेयर के खरीदने की प्रक्रिया को सामान्य रूप में Execution कहते हैं। मार्केट में जब भी हम किसी कंपनी  के शेयर खरीदते या बेचते हैं तो उसके लिए Order Place करते हैं। Order Place करने के बाद वह शेयर आपके ब्रोकर के जरिये मार्केट में आ जाता है। जहां से दूसरे निवेशक उसे खरीदते या बेचते हैं। जिसके बाद आपका Trade Complete होता है। इस प्रक्रिया को ही Execution कहा जाता है। मान लीजिए आप एक कम्पनी के शेयर बेचना चाहते हैं, और आप सेल ऑर्डर प्लेस करते हैं। ऐसे में अगर उस शेयर का कोई Buyer होगा तभी आपका order Execute होगा।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    लेखक- सत्यम सिंह