निवेश करने से पहले स्टॉक या कंपनी की कैसे करें रिसर्च
जब स्टॉक के चुनाव (Stocks Selection) की बात आती है तो इससे निवेशकों को सही कंपनी में निवेश करने में मदद मिलती है। इसलिए स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को कहा जाता है कि उन्हें उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिनके बिजनेस को वह समझ पाते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्या आप नए निवेशक हैं, क्या आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको मार्केट में इंटर करने से पहले अपने स्टॉक रिसर्च (Stock Research) के ज्ञान को दुरुस्त करना होगा। इससे आपको सही स्टॉक और सही कंपनी चुनने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं कि हमें किस तरह का रिसर्च करना चाहिए।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
सेक्टर को समझें
नए निवेशकों को सबसे पहले यह समझना होगा कि उन्हें किस सेक्टर में निवेश करना है। क्योंकि सेक्टर को अच्छी तरह से समझने वाला ही उससे जुड़ी कंपनियों के बिजनेस को समझ पाता है। ऐसे में जब स्टॉक के चुनाव (Stocks Selection) की बात आती है, तो इससे निवेशकों को सही कंपनी में निवेश करने में मदद मिलती है। इसलिए स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को कहा जाता है कि उन्हें उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जिनके बिजनेस को वह समझ पाते हैं।
स्टॉक को एनालाइज करें
अब जब आपको पता चल गया है कि आपको किस सेक्टर की किस कंपनी में निवेश करना है तो इसका मतलब यह नहीं हुआ कि आपका काम खत्म हो गया है। इसके बाद आपको कंपनी को समझना है और उसे अलग-अलग तरीकों से एनालाइज करना चाहिए। आप किसी स्टॉक को मुख्य रूप से तीन तरीके से एनालाइज कर सकते हैं। पहला फाउंडामेंटल एनालाइज (Fundamental Analysis) - इसमें आप कंपनी की कमाई से लेकर कैश फ्लो और फाइनैंशियल तक हर स्थिति के बारे में जानते हैं और यह समझने की कोशिश करते हैं कि कंपनी भविष्य में किस तरह का प्रदर्शन करेगी। दूसरा टेक्निकल एनालाइज (Technical Analysis) - इसमें ग्राफ के माध्यम से पास्ट प्राइज और ट्रेडिंग पैटर्न से भविष्य के उतार चढ़ाव का अनुमान लगाया जाता है। इसमें तीसरा तरीका क्वांटिटेटिव एनालाइज (Quantitative analysis) है। इसमें मैथेमेटिकल और स्टैस्टिकल तरीके से स्टॉक के वैल्यू का पता लगाया जाता है।
जोखिम लेने की क्षमता को जानें
जब हम स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो हम तीन तरह की कंपनियों में निवेश करते हैं - लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप। इनमें से किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले यह समझ लेना जरूरी है कि आपकी जोखिम लेने की क्षमता (Risk Appetite) कैसी है और दूसरा आपका बजट कितना है। इन बातों को ध्यान में रखकर अगर आप कंपनियों को चुनेंगे तो आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं।
अपने रिसर्च में मैट्रिक्स को समझें
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी रिसर्च में स्टॉक मार्केट मैट्रिक्स (Stock Market Metrics) को जरूर शामिल करना चाहिए। यह विभिन्न रेश्यो होते हैं, जो कंपनी की फाइनैंशियल स्थिति (Financial Condition) को बताने में मदद करते हैं, जैसे पीई रेश्यो, पीबी रेश्यो, रिटर्न ऑन इक्विटी रेश्यो, डेब्ट टू इक्विटी रेश्यो आदि। कौन से मैट्रिक्स सबसे महत्वपूर्ण हैं, यह काफी हद तक आपकी पसंद की निवेश शैली पर निर्भर करता है।
कंपनी का मैनेजमेंट और दूसरे डेटा को एनालाइज करें
किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके डेटा को और अच्छी तरह से एनालाइज कीजिए। इसमें आपकी एसईसी रिपोर्ट (SEC reports) , कंपनी के रेवेन्यू और इनकम, कंपनी प्रेस रिलीज, इंडस्ट्री ट्रेंड (Industry trends) के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। इसके अलावा आप किस प्लेटफॉर्म से निवेश करना चाहते हैं, आप उसके ब्रोकरेज के बारे में भी समझें। साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि कंपनी का मैनेजमेंट (Company Management) कैसा है, कंपनी पर फ्रॉड का कोई केस तो नहीं है आदि।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
लेखक- शक्ति सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।