Stock Market में स्टॉप-लॉस क्या है? कैसे दिया जाता है ये ऑर्डर; जानें पूरा तरीका
अगर आपको डर है कि स्टॉक की प्राइस आपके ट्रेड के विपरीत जा रही हो और आप ज्यादा खतरा उठाने के लिए तैयार नहीं है तो स्टॉक को प्री-डिटर्मिन्ड प्राइस पर खरीदने या बेचने के लिए एडवांस में ऑर्डर दे सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्टॉप लॉस (Stop Loss) वह प्राइस होता है, जिस पर आप अपने शेयर सेल कर देते हैं। स्टॉप लॉस प्राइस पर शेयर बेच देने से आप बड़े नुकसान से बच जाते हैं। दरअसल, आप किसी शेयर की मौजूदा प्राइस पर उसमें संभावित नुकसान की सीमा को तय कर लेते हैं। इसके बाद ही आप किसी शेयर में स्टॉप लॉस लगाते हैं, जिससे आपका नुकसान कम हो होता है। हालांकि, स्टॉप लॉस का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है जिससे स्टॉक मार्केट (Stock Market) के उतार-चढ़ाव के दौर में आप नुकसान से बच सकें। स्टॉक मार्केट काफी हद तक भावनाओं से चलता है। ऐसे में शेयरों में इन्वेस्टमेंट से आपको जितना प्रॉफ़िट होता है, उतना ही नुकसान भी हो सकता है। बता दें कि, स्टॉप लॉस इसी नुकसान को कम करने का जरिया है। स्टॉप लॉस लगाने का यह भी एक फायदा मिलता है कि अगर आप नियमित रूप से ट्रेडिंग नहीं करते और अपने इन्वेस्टमेंट को रेगुलर मॉनीटर नहीं कर सकते तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, स्टॉप लॉस वास्तव में इस कंडीशन में आपको कई नुकसान से बचा सकता है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
Stop Loss और Stop Loss Order क्या है?
अगर आपको डर है कि स्टॉक की प्राइस आपके ट्रेड के विपरीत जा रही हो और आप ज्यादा खतरा उठाने के लिए तैयार नहीं है, तो स्टॉक को प्री-डिटर्मिन्ड प्राइस पर खरीदने या बेचने के लिए एडवांस में ऑर्डर दे सकते हैं, इसे ही स्टॉप-लॉस ऑर्डर (Stop Loss Order) कहा जाता है। जैसे कि,अगर आपने 100 रुपये में स्टॉक खरीदा है और आप नुकसान को 5 रुपये प्रति शेयर तक लिमिट करना चाहते हैं तो स्टॉक के 95 पर आते ही स्टॉक को बेचने के लिए सिस्टम में ऑर्डर दे सकते हैं। इस तरह के ऑर्डर को 'स्टॉप लॉस सेल ऑर्डर (Stop Loss Sell Order) कहा जाता है। वहीं, आपको बता दें कि अगर आपके पास स्टॉक में 100 रुपये की शॉर्ट पोजीशन है और 5 रुपये प्रति शेयर पर लिमिट करना चाहते हैं, जैसे ही स्टॉक 105 तक बढ़ जाएगा तो आप सिस्टम में स्टॉक खरीदने के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। इस तरह के ऑर्डर को स्टॉप लॉस बाय ऑर्डर (Stop Loss Buy Order) माना जाता है।
Stop Limit Order क्या है?
स्टॉप-लिमिट ऑर्डर (Stop Limit Order) स्टॉप-लॉस ऑर्डर (Stop Loss Order) के सिमिलर हैं, लेकिन वे एक लिमिट के साथ आते हैं। स्टॉप-लिमिट ऑर्डर के मामले में दो स्पेसिफ़िएड प्राइस हैं, एक स्टॉप प्राइस या ट्रिगर प्राइस और एक लिमिट प्राइस। जब स्टॉक एक स्पेसिफ़िएड प्राइस पर पहुंच जाता है, तो यह ट्रेड को एक लिमिट ऑर्डर के रूप में ट्रिगर करता है और सिर्फ उस प्राइस या बेहतर प्राइस पर ट्रेड करता है। अगर आपने 50 रुपये में स्टॉक खरीदा है और नुकसान को 45 रुपये पर लिमिट करना चाहते है तो आप लिमिट प्राइस और ट्रिगर प्राइस के साथ सेल स्टॉप लॉस ऑर्डर दे सकते हैं। बता दें कि, आपके ऑर्डर करने से पहले ट्रिगर करने की ज़रूरत होता है, क्यूंकि ट्रिगर प्राइस लिमिट प्राइस से अधिक होता है। वहीं, यह ऑर्डर आपको स्टॉप-लॉस की एक रेंज देता है। उदाहरण के लिए 0.10 रुपये यानी 10 पैसे की रेंज है तो आप ट्रिगर प्राइस 45 रुपया और लिमिट प्राइस 44.90 रुपया रख सकते है| लेकिन, जब 45 की प्राइस शुरू हो जाती है, तब सेल लिमिट ऑर्डर एक्सचेंज को भेज दिया जाता है और आपका ऑर्डर 44.9 से ऊपर अगले अवेलेबल बिड प्राइस पर चुकता कर दिया जाता है। आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर 44.90 या उससे ज़्यादा पर एक्सेक्यूट हो सकता है लेकिन 44.90 से नीचे नहीं।
Stop Loss Order के प्रॉफिट
स्टॉप-लॉस ऑर्डर उन इन्वेस्टर्स या ट्रेडर्स के लिए बेहतर हैं जो डेली स्टॉक की मॉनिटरिंग करने से बचना चाहते हैं और अपने नुकसान को लिमिट करते हैं। बता दें कि, लिमिट पहले से तय की जाती हैं और यह ट्रेड ऑटोमेटिकली ट्रिगर हो जाता है। इसके अलावा, स्टॉप-लॉस ऑर्डर इमोशंस को स्टॉक खरीदने या बेचने के रास्ते में आने से रोकते हैं। यह नुकसान को बढ़ने से रोकता है और आपको किसी भी भावना को छोड़कर सबसे ऑप्टीमल ट्रेडिंग डिसीजन लेने में हेल्प करता है।
अपने निवेश की जर्नी शुरू करने व शेयर मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च करने के लिए आज ही 5paisa.comपर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।