Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यूचुअल फंड में ग्रोथ और डिविडेंड ऑप्शन क्या होते हैं? किसमें करें निवेश

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 12:12 PM (IST)

    ग्रोथ का ऑप्शन उन इन्वेस्टर के लिए सही होता है जो लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। इसकी वजह यह है कि इन्वेस्टर को रिटर्न पर कैपिटल गेंस नहीं देना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर लॉन्ग टर्म में रिटर्न में बढ़ोतरी भी होता है।

    Hero Image
    growth and dividend options in mutual funds

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोग हमेशा उन तरीकों को अपनाना चाहते हैं जिस पर अधिक से अधिक रिटर्न मिल सके।  इसी तरह म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टमेंट ग्रोथ और डिविडेंड के विकल्प को लेकर अक्सर उलझन में रहते हैं। वही इस आर्टिकल के माध्यम से यहां ग्रोथ और डिविडेंड के विकल्प के बारे में बात कर रहें है। जिससे आपको स्कीम में इन्वेस्टमेंट करते वक्त सही फैसला लेने में मददगार साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    ग्रोथ ऑप्शन

    सबसे पहले आइए समझते हैं कि ग्रोथ ऑप्शन में क्या होता है। मान लीजिए कि किसी ने 10 रुपये की  NAV प्राइस पर 100 यूनिट खरीदी है। साथ ही, उन्होंने कुल 1 हजार रुपये निवेश किए। वहीं 5 साल बाद अगर उस NAV की वैल्यू 30 रुपये हुई तो उसे एक NAV पर 20 रुपये का फायदा होगा। यानी की अब उसे कुल फायदा 2 हजार रुपये का हुआ है। 

    बता दें कि ग्रोथ का ऑप्शन उन इन्वेस्टर के लिए सही होता है, जो लॉन्ग टर्म  के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। इसकी वजह यह है कि इन्वेस्टर को  रिटर्न पर कैपिटल गेंस नहीं देना पड़ता है। वहीं, दूसरी ओर लॉन्ग टर्म में रिटर्न  में बढ़ोतरी भी होता है। इसलिए सिक्योरिटी खासकर शेयर बाजार में  उतार-चढ़ाव होता रहता है।लॉन्ग टर्म में रिटर्न पर इस उतार-चढ़ाव का असर कम देखने को मिलता है। वहीं, ग्रोथ के ऑप्शन में निवेशक को कंपाउंडिंग का भी अच्छा फायदा मिल सकता है। इसलिए यह ऑप्शन उन  इन्वेस्टर  के लिए सही होता है, जिन्हें अपने निवेश पर नियमित आय नहीं चाहिए। 

    डिविडेंड ऑप्शन

    इसके अलावा दूसरा ऑप्शन डिविडेंड ऑप्शन होता है। इसमें आपको रेगुलर इंटरवल पर डिविडेंड इनकम मिलता है। वहीं, यह कितना मिलता है और कितने इंटरवल पर मिलता है, यह पहले से फिक्स नहीं होता है। साथ ही,  डिविडेंड ऑप्शन में NAV का ग्रोथ कम देखा जाता है।  उदाहरण के लिए  A ने 10 रुपए के NAV पर 1000 यूनिट खरीदारी किया है तो उसका कुल इन्वेस्टमेंट 10 हजार रुपये हुआ। वहीं,  एक साल के भीतर यही NAV बढ़कर 15 रुपये हो जाता है तो  फंड हाउस ने प्रति NAV 2 रुपये डिविडेंड के रूप में देने का फैसला किया है। जबकि एक साल के बाद यह NAV महज 13 रुपए रह जाता है। लेकिन अगर यह ग्रोथ ऑप्शन होता तो NAV की वैल्यू एक साल बाद 15 रुपये होती। साथ ही यह ऑप्शन ऐसे निवेशकों के लिए सही है, जो शॉर्ट टर्म के लिए म्यूचुअल फंड की स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं। 

    अगर आप भी किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    नोट: यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

    लेखक- सुमित रजक