बियर मार्केट है पैसा निवेश करने का सही समय, होता है बड़ा मुनाफा
बियर मार्केट उस स्थिति को कहते हैं जब बाजार में मंदी या गिरावट होती है और यह स्थिति लगातार दो सप्ताह तक बाजार में बनी रहती है तब ऐसी बाजार को बियर मार्केट कहते हैं। यह स्थिति किन्हीं कारणों से बाजार में आती है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट से जुड़े दो शब्द तो हम सब ने सुने होंगे, ये दोनों शब्द हैं बियर और बुल। लेकिन क्या आप इन दोनों शब्दों के अर्थ जानते हैं। अक्सर ऐसा माना जाता है कि निवेश के लिए बाजार बियर मार्केट के बेहतरीन समय होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बियर मार्केट क्या है और इस स्थिति में निवेशकों के लिए क्या अवसर हो सकते हैं।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
बियर मार्केट उस स्थिति को कहते हैं जब बाजार में मंदी या गिरावट होती है, और यह स्थिति लगातार दो सप्ताह तक बाजार में बनी रहती है तब ऐसी बाजार को बियर मार्केट कहते हैं। यह स्थिति किन्हीं कारणों से बाजार में आती है। जैसे कि सरकार की कुछ नीतियां, दो देशों के बीच युद्ध की स्थिति, ट्रेड समझौते आदि। इस स्थिति में लगभग सभी कम्पनियों के शेयर नीचे गिरने लगते हैं। इस स्थिति में पहले से ही निवेश कर चुके निवेशकों को काफी नुकसान होता है।
बियर मार्केट हालांकि निवेश के लिए एक सही समय होता है। क्योंकि इस समय अच्छी कम्पनियों के शेयर भी काफी नीचे गिर जाते हैं। ऐसे में निवेशक उन कम्पनियों में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में गिरावट हमेशा जारी नहीं रहती है। ऐेसे में इस समय पैसा लगाने से बाद में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।