Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कराची स्वीट्स' के मालिक को शिवसेना नेता ने धमकाया, दुकान का नाम बदलने का डाला दबाव

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2020 06:36 PM (IST)

    शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर (Nitin Nandgaokar) ने मुंबई के बांद्रा वेस्‍ट (Bandra West ) में स्थित कराची स्वीट्स (Karachi Sweets) का नाम बदलकर मराठी भाषा में रखने के लिए दुकानदार पर दबाव डाला है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    'कराची स्वीट्स ' का नाम बदलकर 'मराठी स्‍वीटस ' करने पर शिवसेना नेता ने डाला दबाव

    मुंबई, एएनआइ। मुंबई  के बांद्रा वेस्‍ट में स्थित कराची स्‍वीटस (Karachi Sweets) को लेकर शिवसेना (Shiv sena) नेता नितिन नंदगांवकर (Nitin Nandgaokar) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नितिन नंदगांवकर कराची स्‍वीटस के मालिक को दुकान का नाम कराची स्‍वीटस से बदलकर मराठी भाषा में रखने कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो  में नितिन नंदगोकर ने दुकान मालिक को धमकाते हुए कहा कि "आपको यह करना होगा, हम इसके लिए समय दे रहे हैं। 'कराची' को मराठी में जल्‍द बदला जाए।" इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कराची की बेकरी और कराची की मिठाइयां पिछले 60 साल से मुंबई में हैं। उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। अब उनके नामों को बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। उनका नाम बदलने के लिए उनका नाम शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना नेता नितिन ने दुकान मालिक पर दबाव डालते हुए कहा कि दुकान का नाम आप कुछ भी रखें भले ही किसी पूर्वज के नाम पर रखें लेकिन कराची शब्‍द हटा दिया जाए। नितिन का  कहना है कि पाकिस्‍तान या कराची से संबंधित किसी को भी मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं। दुकानदार को धमकाते हुए नितिन  ने कहा कि 15 दिन बाद वह दोबारा दुकान का दौरा करेंगे, अगर इसके लिए किसी  प्रकार की मदद की जरूरत हो तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। 

    गौरतलब है कि नितिन शिवसेना में आने से पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे में थे। वे इस तरह की घटनाओं को लेकरअक्‍सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले फरवरी में भी एक व्‍यक्ति से मारपीट के आरोप में उन्‍हें हिरासत में लिया गया था। 

    यह भी देखें: 'Karachi Sweets' का नाम बदलने का दबाव, देखें Shiv Sena नेता का वायरल वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner