Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर-शरद पवार मुलाकात: 3 घंटे चली बैठक को लेकर नवाब मलिक का बयान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jun 2021 12:01 PM (IST)

    शुक्रवार को सिल्वर ओक में प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात को लेकर राकांपा नेता नवाब मलिक ने बताया ये बैठक 3 घंटे तक चली। इस दौरान राकांपा का रणनीतिकार नियुक्‍त करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर-शरद पवार मुलाकात को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक का बयान

    मुंबई, एएनआइ। राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार (Shrad Pawar) से उनके आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की थी। इस बैठक को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) का कहना है ये मुलाकात तीन घंटे तक चली। इस बैठक में प्रशांत किशोर को राकांपा का रणनीतिकार नियुक्‍त करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। पवार साहब विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं इस उद्देश्य के लिए आने वाले दिनों में प्रयास किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     विभिन्‍न राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभा चुके प्रशांत किशोर और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शरद पवार महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव एवं देश के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर से सलाह ले कोई नया गुल खिलाना चाह रहे हैं। 

    शुक्रवार को शरद पवार के आवा सिल्‍वर ओक में तीन घंटे तक चली इस बैठक में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को भी बुलाया गया था। हालांकि इन नेताओं के बीच किस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई इसके बारे में पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रशांत किशोर राकांपा, अथवा समूची महाविकास आघाड़ी के लिए कार्य कर सकते हैं। हालांकि राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इन अटकलों को विराम देते हुए इनसे इंकार किया है।

    comedy show banner