Fire in Mumbai: मझगांव की लकड़ी मार्केट में लगी भयानक आग
मुंबई की लकड़ी मार्केट में बुधवार तड़के आग लग गयी मौके पर आठ फायर टेंडर ने पहुंचकर आग को काबू में किया।
मुंबई, एएनआइ। मझगांव के मुस्तफा बाजार में संता सावता मार्ग, बायकुला की लकड़ी मार्केट में बुधवार तड़के आग लग गई। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं मिली है। आग की सूचना पाते ही फायर टेंडर की आठ गाडिय़ां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में मुंबई के उपनगर बांद्रा में एमटीएनएल की नौ मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। इमारत में धुंआ भरे होने के कारण 84 लोग अंदर ही फंस गये थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इनमें कई लोगों को रास्ता नहीं मिलने के कारण वह छत पर पहुंच गए थे। बाद में फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों व रोबोट वैन ने आग पर काबू पाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।