Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: हिंदुत्व संबंधी वेबसाइट पर PM मोदी को मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 01:19 AM (IST)

    महाराष्ट्र में हिंदुत्व से संबंधित एक वेबसाइट पर दर्ज की गई एक टिप्पणी में एक व्यक्ति ने भारत में बम विस्फोट करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)

    पुणे, पीटीआई। महाराष्ट्र में हिंदुत्व से संबंधित एक वेबसाइट पर दर्ज की गई एक टिप्पणी में एक व्यक्ति ने भारत में बम विस्फोट (Bomb Blast) करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को जान से मारने की धमकी दी है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने बुधवार को बताया कि वेबसाइट पर छह अगस्त को टिप्पणी करने वाले एमए मोखीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत अलंकार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि पुणे जिले के रहने वाले राहुल दुधाने हिंदुत्व से जुड़े तथ्यों से संबंधित एक वेबसाइट का संचालन करते हैं।

    अधिकारी ने क्या कुछ कहा?

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छह अगस्त को दुधाने अपने बेटे के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया,

    अपनी वेबसाइट खंगालते समय दुधाने को उस पर एम ए मोखीम नामक व्यक्ति की टिप्पणी मिली जिसमें लिखा हुआ था कि मैं भारत में बड़ा बम विस्फोट करने की योजना बनाऊंगा। मैं आतंकवादी संगठनों को वित्त पोषण दूंगा। मैं हिंदू धर्म को बर्बाद कर दूंगा। मैं नरेन्द्र मोदी को भी मार दूंगा। इसके बाद दुधाने ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया तथा उन्हें इस टिप्पणी के बारे में सूचना दी।

    IP एड्रेस को खंगाल रही पुलिस

    पुलिस उपायुक्त सुहैल शर्मा ने बताया कि वेबसाइट पर यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थी। उन्होंने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है। जिस आइपी एड्रेस से टिप्पणी की गई है वह भारत से बाहर का लगता है और हम जांच कर रहे हैं।