Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एफसीआरए की मांगी मंजूरी, विदेशों में एकत्र दान को लाया जाएगा

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 05:00 AM (IST)

    स्वामी गिरि ने ने कहा कि ट्रस्ट ने अब तक देश भर के व्यक्तियों और संगठनों से 3200 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा जमा किया है। विदेश में रहने वाले लोगों ने वहां दान एकत्र किया है लेकिन हमने उसे अभी स्वीकार नहीं किया है। ये दान प्राप्त करने के लिए हमने एफसीआरए के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया है।

    Hero Image
    Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एफसीआरए की मांगी मंजूरी।

    पुणे, एजेंसीः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने सोमवार को कहा कि ट्रस्ट ने विश्व के विभिन्न देशों में लोगों द्वारा जमा किए गए चंदे को स्वीकार करने के लिए विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीघ्र अनुमति का विश्वास

    पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी गिरि ने कहा कि ट्रस्ट ने अब तक देश भर के व्यक्तियों और संगठनों से 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा जमा किया है। उन्होंने कहा,

    विदेश में रहने वाले लोगों ने वहां दान एकत्र किया है, लेकिन हमने उसे अभी स्वीकार नहीं किया है। ये दान प्राप्त करने के लिए हमने एफसीआरए के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया है। हमें विश्वास है कि हमें शीघ्र इसकी अनुमति मिल जाएगी।