Pune: आरोपी प्रिंसिपल और PT टीचर समेत सात गिरफ्तार, दो साल से छात्रों के साथ कर रहे थे छेड़छाड़
महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक 12 साल की छात्रा के साथ पीटी टीचर ने घिनौनी हरकत की थी। अब चिंचवड़ पुलिस ने स्कूल के सात स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें प्रिंसिपल पीटी शिक्षक एक ट्रस्टी और चार अन्य शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एएनआई, पुणे। देश में दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, फिलहाल ताजा घटना महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी चिंचवड़ इलाके की है। जहां 12 साल की बच्ची से पीटी टीचर ने दुष्कर्म किया। इसके बाद अब चिंचवड़ पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में एक स्कूल के सात स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रिंसिपल, पीटी शिक्षक, एक ट्रस्टी और चार अन्य शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, पीटी टीचर, जो मुख्य आरोपी है, ने कथित तौर पर पिछले दो सालों में छात्रा का बार-बार यौन उत्पीड़न किया।
पीटी शिक्षक पर पहले भी लगे छेड़छाड़ के आरोप
पुलिस ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब पीटी शिक्षक को इस तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा है। उन पर पहले भी छेड़छाड़ के आरोप और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए जेल में रखा गया था।"
उन्होंने कहा, "दोषी अपराधी होने के बावजूद, स्कूल अधिकारियों ने उसे बरकरार रखा, जिसके कारण मामले में लापरवाही और मिलीभगत के लिए प्रिंसिपल और ट्रस्टी सहित छह अन्य स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।"
POCSO अधिनियम के तहत किया गया गिरफ्तार
पीड़िता के पिता की औपचारिक शिकायत के बाद, पुलिस ने पिंपरी चिंचवड़ के निगड़ी पुलिस स्टेशन में POCSO अधिनियम और बीएनएस की धारा 74, 78, 79, 351 (2), और 115 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने ये भी बताया कि आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।